Nitish Rana Post: नितीश राणा ने अपनी वाइफ संग सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर नितीश राणा का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 08 Dec 2023 01:15 PM (IST)
वाइफ संग नितीश राणा. ( Image Source : Social Media )
Nitish Rana Viral Photo: क्रिकेटर नितीश राणा अपनी शादी का 7वां सालगिरह मना रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ संग कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर नितीश राणा का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, नितीश राणा ने फोटो कैप्शन में लिखा है- हँसी, प्यार और मेरे हास्य बोध को सहन करने की 7वीं वर्षगाँठ की शुभकामनाएँ! उस अविश्वसनीय महिला को, जो पहले दिन से मेरे साथ है.
सोशल मीडिया पर नितीश राणा का पोस्ट हुआ वायरल...
उन्होंने आगे लिखा कि मेरे जीवन में आपकी उपस्थिति सबसे बड़ा उपहार है, और मैं साथ में और अधिक अद्भुत यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. वहीं, नितीश राणा के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Happy 7th anniversary of laughter, love, and putting up with my sense of humor! To the incredible woman who has been by my side from day one, Happy Birthday! Your presence in my life is the greatest gift, and I can't wait to create more amazing memories together.
Cheers to you,… pic.twitter.com/pW7x3echj5
ऐसा रहा है नितीश राणा का आईपीएल करियर
वहीं, नितीश राणा की बात करें तो वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. नितीश राणा आईपीएल में 105 मुकाबले खेल चुके हैं. इन 105 मैचों की 99 पारियों में नितीश राणा ने 135.25 की स्ट्राइक रेट और 28.51 की एवरेज से 2594 रन बनाए हैं. इसके अलावा आईपीएल में नितीश राणा 18 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-