Oneplus 12: आज चीन में वनप्लस 12 सीरीज लॉन्च होगी. कंपनी 2 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जो भारत में भी एंट्री करेंगे. हालांकि डेट्स अभी कन्फर्म नहीं हैं, जानिए कब ये फोन लॉन्च हो सकते हैं.
वनप्लस फोन ( Image Source : Twitter )
Oneplus 12 series: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस आज चीन में वनप्लस 12 सीरीज लॉन्च करेगी. आज कंपनी अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रही है. इस मौके पर कंपनी Oneplus 12 और Oneplus 12R को लॉन्च करेगी. वनप्लस 12 को लेकर को अब तक आपने कई खबरे हमारे माध्यम से पढ़ी होंगी, आज हम आपको वनप्लस 12R के बारे में अपडेट देने वाले हैं. दरअसल, ये स्मार्टफोन वनप्लस 12 से सस्ता होगा और भारत में वनप्लस 11R के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इस फोन को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और ग्लोबल वेबसाइट सर्टिफिकेशन पर ये जानकारी सामने आई है. जानिए इस फोन में आपको क्या कुछ देखने को मिलेगा.
Oneplus 12R में क्या होगा खास?
लीक्स की माने तो इस फोन में कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SOC का सपोर्ट दे सकती है. Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले, 100 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है. Oneplus 11R के मुकाबले ये एक बड़ा अपडेट है क्योकि पुराने फोन में कंपनी ने 5,000 एमएएच की बैटरी और स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट का सपोर्ट दिया था.
फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें दो 50MP कैमरे OIS और EIS सपोर्ट के साथ और दूसरा 8 MP का कैमरा EIS सपोर्ट के साथ होगा. फ्रंट में, वनप्लस 12 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिल सकता है.
भारत में कब होगा लॉन्च?
कंपनी ने भारत में अपने फ्लैगशिप फोन के लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की है. ये दोनों फोन नए साल पर लॉन्च हो सकते हैं. My smart price की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी में वनप्लस 12 और 12R लॉन्च हो सकते हैं.
Oneplus 12 के स्पेक्स भी जान लीजिए
वनप्लस 12 में कंपनी शानदार कैमरा सेटअप देने वाली है. इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50 MP का Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा लेंस, 48 MP का Sony IMX581अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस और 64 MP का Omnivision O64B पेरिस्कोप लेंस हो सकता है. लीक्स की माने तो फोन में आपको क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 8th जेन 3 SOC का सपोर्ट मिल सकता है. नया चिपसेट कई सारे AI फीचर्स के साथ आता है.
बता दें, कंपनी का नया फोन वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है. आप स्मार्टफोन का डिजाइन और लुक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. Oneplus 12 को आप ग्रीन, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
यह भी पढ़ें:
YouTuber ने व्यूज के चक्कर में क्रैश किया अपना प्लैन, अब हुई जेल