हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटPAK vs ENG 1st Test: इतिहास की सबसे शर्मनाक हार! पाकिस्तान के माथे लगा कलंक, टेस्ट में पहली बार हुआ ऐसा
England vs Pakistan: पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी ही जमीन पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट में इतिहास रच दिया.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 11 Oct 2024 12:48 PM (IST)
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मु्ल्तान टेस्ट
Source : X/PCB
Pakistan vs England 1st Test: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पारी और 47 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान की यह सबसे शर्मनाक हार है. इस हार के साथ ही उसके माथे एक कलंक भी लग गया. पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट के 147 साल पुराने इतिहास में सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. इसकी एक अहम वजह है. यह पहली बार है जब कोई टीम पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद पारी और रनों के अंतर से हारी है.
दरअसल अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कभी ऐसा नहीं हुआ था कि कोई टीम पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाए और पारी के अंतर से हार जाए. लेकिन मुल्तान टेस्ट में यह रिकॉर्ड टूट ही गया. इस तरह पाकिस्तान के नाम शर्मनाक हार जुड़ गई है. पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे. लेकिन दूसरी पारी में टीम 220 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के गेंदबाज दूसरी पारी में पूरी तरह से हावी रहे.
पाकिस्तान की पहली पारी में लगे थे तीन शतक -
पाक ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे. इस दौरान शफीक, शान मसूद और आगा सलमान ने शतक जड़ा था. शफीक ने 184 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाए थे. शान मसूद ने 151 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए थे. आगा सलमान 104 रन बनाकर नाबाद रहे थे. उन्होंने 119 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 3 छक्के लगाए थे.
इंग्लैंड ने पहली पारी में तोड़े कई रिकॉर्ड -
टीम के लिए हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक जड़ा था. उन्होंने 317 रनों की पारी खेली थी. ब्रूक ने 317 रनों की दमदार पारी खेली. उन्होंने 322 गेंदों का सामना करते हुए 29 चौके और 3 छक्के लगाए थे. जो रूट ने दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने 262 रन बनाए थे. इस तरह इंग्लैंड ने 823 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी. इसके जवाब में पाक टीम दूसरी पारी में 220 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
सबसे ज्यादा शतक लगाए फिर भी हार गए -
पाकिस्तान की ओर से मुल्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाए. लेकिन फिर भी टीम हार गई. ऐसा तीसरी बार हुआ है जब किसी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगे हों और उसे हार का सामना करना पड़ा है. 1992 में श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलंबो में खेले गए मैच में 3 शतक लगे थे. लेकिन इसमें श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था. पाक ने भी मुल्तान टेस्ट में 3 शतक लगाए और हार का सामना किया. इससे पहले 2022 में भी पाकिस्तान के साथ ऐसा ही हुआ था.
यह भी पढ़ें : ENG vs PAK: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी के घर में घुसकर रौंदा, पारी और 47 रन की शर्मनाक हार
Published at : 11 Oct 2024 12:44 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
बांग्लादेश का जिक्र कर हिंदुओं से बोले गिरिराज सिंह- बंटोगे तो कटोगे
आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज, जानें यहां
यूपी-बंगाल समेत इन राज्यों में छुट्टी ही छुट्टी, बैंकों के लिए भी जारी हो गया आदेश
पीएम सूर्य घर योजना के तहत लगाना है सोलर पैनल? इस नंबर पर मिलेगी हर जानकारी
आनंद कुमार