हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटPAK vs ENG: इंग्लैंड से करारी शिकस्त के बाद भड़के शान मसूद, गेंदबाजों को जमकर लताड़ा!
PAK vs ENG Test: पहले टेस्ट मैच में अच्छा स्कोर करने के बावजूद पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद अपने गेंदबाजों पर भड़क गए.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 11 Oct 2024 03:16 PM (IST)
शान मसूद
Source : Social Media/X
PAK vs ENG 1st Test Shan Masood Lashed Out on Bowlers: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खत्म हो गया है. जो 7 अक्टूबर से मुल्तान इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था. इस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बहुत बुरी तरह हराया है. इस करारी हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने अपनी बात राखी और हार के पीछे के कारणों को बताया. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों से तुलना करते हुए अपने गेंदबाजों को सलाह भी दी.
मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान की छठी टेस्ट हार
बतौर कप्तान शान मसूद की यह लगातार छठी हार थी, जिसमें बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप भी शामिल है. इस हार के बाद पाकिस्तान के फैंस में निराशा का माहौल है. मैच के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में मसूद ने कहा, "हम हार से आहत हैं, पूरा देश इस नतीजे से दुखी है. मैं जिम्मेदारी से नहीं भागता, लेकिन यह दुखद है कि हम पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. हम इसमें सुधार करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं."
मसूद ने की पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर आलोचना
गेंदबाजों पर निशाना साधते हुए शान मसूद ने कहा, "जब आप 550 से अधिक रन बनाते हैं तो विपक्षी टीम के 10 विकेट लेना बहुत जरूरी होता है. तीसरी पारी में 220 रन, आपके पास कितनी बढ़त है, इस पर निर्भर करता है कि यह अच्छा स्कोर हो सकता है. लेकिन इंग्लैंड ने 20 विकेट लेने का तरीका ढूंढ लिया और हमें भी ऐसा ही करने की जरूरत है. यह ऐसी चुनौती है जिससे हमें निपटना होगा."
इंग्लैंड के खिलाफ फेल हुए पाकिस्तानी गेंदबाज
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाज पूरी तरह से विफल रहे. ऐसा इसलिए क्योंकि पहली पारी में पाकिस्तान 149 ओवर खेलकर 556 रन पर ऑलआउट हो गया था. इसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी में ही पाकिस्तानी गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. इंग्लैंड ने 150 ओवर में 7 विकेट खोकर 823 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने हैरी ब्रूक ने 317 रन और जो रूट ने 262 रन की शानदार पारी खेली. दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम महज 220 रन पर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने यह मैच 47 रन से जीत लिया.
यह भी पढ़ें:
IPL 'मेगा' और 'मिनी' ऑक्शन एक नहीं! जानिए दोनों में क्या हैं तीन बड़े अंतर?
Published at : 11 Oct 2024 03:16 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
वक्फ बिल पर अब ली जाएगी जमीयत उलेमा-ए-हिंद की राय! JPC की अगली बैठक के लिए राम मंदिर के वकील को भी मिला न्योता
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
अखिलेश यादव को JPNIC जाने से रोकने पर ओपी राजभर की प्रतिक्रिया, सुभासपा अध्यक्ष हैं चिंतित
दशहरे के मौके पर घर बैठे मिलेगी एंटरटेनमेंट की फुल डोज, रिलीज हुई ये फिल्में और सीरीज
लगातार हार के बाद फिर कप्तान बदलेगी पाक क्रिकेट टीम, शान मसूद का पत्ता होगा साफ?
आनंद कुमार