Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

Palestine Solidarity Rally: 'नेतन्याहू और मोदी एक ही तरह के', केरल में फिलिस्तीन एकजुटता रैली में बोले केसी वेणुगोपाल

1 वर्ष पहले 21

Congress On PM Modi: केरल में कांग्रेस की राज्य इकाई ने फिलिस्तीन एकजुटता रैली का आयोजन किया, जिसमें पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने बेंजामिन नेतन्याहू और पीएम मोदी के बीच तुलना की.

By: एबीपी लाइव | Updated at : 24 Nov 2023 12:24 AM (IST)

 'नेतन्याहू और मोदी एक ही तरह के', केरल में फिलिस्तीन एकजुटता रैली में बोले केसी वेणुगोपाल

केरल कांग्रेस की फिलिस्तीन एकजुटता रैली में मौजूद नेता ( Image Source : X/@kcvenugopalmp )

KPCC Palestine Solidarity Rally: केरल के कोझिकोड में गुरुवार (23 नवंबर) को फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के बीच तुलना की.

इजरायल और हमास की जंग के बीच केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) ने कोझिकोड के समुद्र तट पर फिलिस्तीन एकजुटता रैली का आयोजन किया था. रैली का उद्घाटन कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने किया और इसमें पार्टी सांसद शशि थरूर समेत राज्य के अन्य नेता शामिल हुए.

केपीसीसी की फिलिस्तीन एकजुटता रैली में क्या बोले केसी वेणुगोपाल?

इडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, केसी वेणुगोपाल ने रैली में कहा, ''नेतन्याहू और मोदी एक ही तरह के हैं. एक यहूदीवाद के बारे में है और दूसरा जातीय साफाए के बारे में है.'' कांग्रेस नेता ने कहा कि फिलिस्तीनी लोग अपनी जन्मभूमि के लिए लड़ रहे हैं और कांग्रेस हमेशा उस लड़ाई के लिए खड़ी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, वेणुगोपाल ने कहा, ''अमेरिका हमेशा कॉलोनाइजेशन का समर्थन करता है और इजराइल को  समर्थन करता है. इजराइल को समर्थन देने में मोदी और भी तेज थे. आमतौर पर जब कोई प्रधानमंत्री कोई बयान जारी करता है तो उसे कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. यहां ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. उन्होंने एक्स (सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म) के जरिए इजराइल के प्रति समर्थन जताया.''

'हमारी कार्यसमिति अपना प्रस्ताव जारी कर चुकी है'

केसी वेणुगोपाल ने कहा, ''जंग छिड़ने के ठीक बाद हमारी कार्यसमिति अपना प्रस्ताव जारी कर चुकी है. यह बयान देश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लागू होता है.'' वहीं, अपने X हैंडल के जरिए रैली की तस्वीरें साझा करते हुए केसी वेणुगोपाल ने कहा, ''हम फिलिस्तीनी मुद्दे के साथ पूरी तरह एकजुट हैं. यह एक ऐतिहासिक रैली थी, जिसमें शांति और मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए एक मजबूत संदेश भेजने के लिए लाखों लोग शामिल हुए.''

यह भी पढ़ें- केरल कांग्रेस ने फिलिस्तीन के समर्थन में आयोजित की रैली, शशि थरूर समेत ये बड़े नेता आए नजर

Published at : 24 Nov 2023 12:17 AM (IST) Tags: Kerala KC Venugopal India CONGRESS Israel Hamas War Israel Palestine Conflict हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
Read Entire Article