- होम
- न्यूज़  / इंडिया
- Parliament Winter Session Live: महुआ मोइत्रा के खिलाफ एथिक्स कमेटी ने सदन में पेश की रिपोर्ट, हंगामे के बीच 2 बजे तक स्थगित हुई लोकसभा
Winter Session Live 2023: महुआ मोइत्रा की सदस्यता पर विचार करने के लिए देश की संसद में शुक्रवार (8 दिसंबर 2023) को विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया
By : एबीपी लाइव | Updated: 08 Dec 2023 12:55 PM (IST)
Parliament Winter Session Live: 'मैं साधारण आदमी, रिपोर्ट में क्या स्पीकर ही जानते होंगे'
महुआ मोइत्रा के खिलाफ एथिक्स रिपोर्ट को लेकर निशिकांत दुबे ने कहा कि एथिक्स रिपोर्ट में क्या है इसको पढ़ने के बाद ही उसके बारे में बता पाऊंगा. जब लोकसभा में रिपोर्ट पेश होगी तो वो आम आदमी तक भी पहुंचेगी. मैं साधारण आदमी हूं, स्पीकर साहब क्या करेंगे ये उनको पता होगा.
Winter Session Live: एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश होने के बाद संसद से बाहर निकलीं महुआ मोइत्रा
लोकसभा में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश होने के बाद TMC सांसद महुआ मोइत्रा संसद से बाहर निकलीं. उन्होंने कहा, मुझे अभी तक यह रिपोर्ट नहीं मिली है. मैं अभी लंच करने जा रही हूं, मैं लंच करके जब वापस आऊंगी तो देखुंगी. जो होगा वह 2 बजे के बाद होगा.
Winter Session Live: विपक्षी सांसदों ने की थी निष्कासित किये जाने से पहले चर्चा की मांग
पहले यह रिपोर्ट चार दिसंबर को लोकसभा में पेश किये जाने के लिए सदन की कार्यसूची में सूचीबद्ध थी. कुछ विपक्षी सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया है कि महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने पर फैसला लिये जाने से पहले समिति की सिफारिशों पर सदन में विस्तार से चर्चा होनी चाहिए.
Parliament Winter Session Live: महुआ मोइत्रा को निष्कासित किये जाने के लिए पेश की गई रिपोर्ट
लोकसभा की आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने सदन के पटल पर वह रिपोर्ट रखी जिसमें तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की गई है
बैकग्राउंड
Parliament Winter Session Live: लोकसभा में ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश वाली आचार समिति की रिपोर्ट शुक्रवार को निचले सदन में पेश की गई. पहले यह रिपोर्ट चार दिसंबर को लोकसभा में पेश किये जाने के लिए सदन की कार्यसूची में सूचीबद्ध थी. कुछ विपक्षी सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया है कि महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने पर फैसला लिये जाने से पहले समिति की सिफारिशों पर सदन में विस्तार से चर्चा होनी चाहिए.
बसपा सांसद दानिश अली ने कहा, ‘यदि रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है तो हम विस्तृत चर्चा कराने पर जोर देंगे. रिपोर्ट का मसौदा तो ढाई मिनट में ही स्वीकार कर लिया गया था.’’ बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली आचार समिति ने गत नौ नवंबर को अपनी एक बैठक में मोइत्रा को ‘पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने’ के आरोपों में लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश वाली रिपोर्ट को स्वीकार किया था.
समिति के छह सदस्यों ने रिपोर्ट के पक्ष में मतदान किया था. इनमें कांग्रेस से निलंबित सांसद परणीत कौर भी शामिल थीं. समिति के चार विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट पर असहमति नोट दिए थे. विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट को ‘फिक्स्ड मैच’ करार देते हुए कहा था कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की जिस शिकायत पर समिति ने विचार किया, उसके समर्थन में ‘सबूत का एक टुकड़ा’ भी नहीं था. यदि सदन समिति की सिफारिश के पक्ष में मतदान करता है तो मोइत्रा को सदन से बर्खास्त किया जा सकता है.
आज यह रिपोर्ट पेश किये जाने के दौरान सदन में इंडिया गठबंधन के सांसदों ने खूब हंगामा किया. उन्होंने कहा, एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा नहीं होने दी साथ ही उन्होंने कहा, सरकार विपक्षी सांसदों को ऐसी रिपोर्ट के जरिए दबाना चाहती है. महुआ मोइत्रा पर आरोप हैं कि उन्होंने पैसे लेकर सवाल पूछे थे.
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.