(Source: Dainik Bhaskar)
हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीहेल्थPiles: क्या आप बवासीर से पीड़ित हैं? इन आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खों को आजमाएं और तुरंत मिलेगी राहत
आयुर्वेद में बवासीर के मरीजों के लिए कई कारगर उपाय बताए गए हैं. इस आर्टिकल में हमने ऐसी चीजों के बारे में बताया है जिन्हें खाने से बवासीर पूरी तरह ठीक हो जाती है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 05 Oct 2024 07:31 PM (IST)
खराब लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है. जब पेट लंबे समय तक खराब रहता है तो यह बवासीर का कारण बन सकता है. पेट साफ न होने से स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. आयुर्वेद में बवासीर को 'अर्श' कहा जाता है.
जब शरीर में वात, पित्त और कफ तीनों दोष दूषित हो जाते हैं तो इसे त्रिदोषज रोग कहते हैं. बवासीर में जब वात या कफ अधिक हो जाता है तो उसे सूखी बवासीर कहते हैं।. बवासीर में अगर रक्त और पित्त की मात्रा बढ़ जाती है तो यह खूनी बवासीर बन जाती है जो अधिक दर्द का कारण बनती है. अगर आपको भी यह समस्या है तो अपने खान-पान में कुछ बदलाव लाएं और कुछ घरेलू उपाय भी अपनाएं. इससे बवासीर की समस्या एक हफ्ते में ही खत्म हो जाएगी.
एलोवेरा का इस्तेमाल करें- बवासीर के मरीजों को एलोवेरा का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. एलोवेरा का गूदा खाने से बवासीर ठीक हो जाती है. बाबा रामदेव आयुर्वेद में बवासीर का पक्का इलाज बताते हैं जिसमें रोजाना फाइबर युक्त एलोवेरा जूस पीने की सलाह दी जाती है.
एलोवेरा अंदरूनी और बाहरी दोनों तरह के बवासीर के लिए फायदेमंद है. इसके लिए रोजाना 200-250 ग्राम एलोवेरा का गूदा खाएं. इससे कब्ज नहीं होगी और मल त्याग आसान होगा. आप चाहें तो बवासीर की जलन को कम करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
बवासीर में कारगर है जीरा और सौंफ- बवासीर की समस्या का एक और अच्छा इलाज है सौंफ और जीरा। जी हां, खूनी बवासीर में जीरा काफी कारगर साबित होता है.इसके लिए जीरे को भूनकर मिश्री के साथ पीस लें. इसी तरह सौंफ को बिना भूने पीस लें और मिश्री मिला लें.
इस चूर्ण को 1-2 ग्राम की मात्रा में दिन में 2-3 बार खाएं. जीरे को छाछ के साथ लें.इससे आपको कुछ ही दिनों में आराम मिल जाएगा. पपीता- बवासीर के लिए पपीता सबसे कारगर फल माना जाता है. पपीता एक ऐसा फल है जो पुरानी से पुरानी कब्ज को भी ठीक कर देता है. आप रोजाना एक प्लेट पपीता खाकर बवासीर की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. पपीते में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है जो पेट साफ करता है. बवासीर के मरीजों को जितना हो सके फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए.
Published at : 05 Oct 2024 07:31 PM (IST)
'RG Kar रेप केस से कुछ नहीं सीखा', बंगाल में 9 साल की बच्ची की हत्या के मामले में सुवेंदु ने ममता सरकार को घेरा
कभी बैंक खाता था खाली और सिर पर कर्ज, आज बना ली करोड़ों की प्रॉप्रटी, पहचाना ?
जब ‘कलंक’ के सेट पर अपने कोस्टार से लड़ बैठी थीं आलिया भट्ट, जानें किस्सा
यहां शादी के बाद दुल्हन को खंभे से बांधकर परेशान करते हैं दुल्हे के दोस्त, वायरल हो रही तस्वीरें
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक