Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष चल रहा है जो 2 अक्टूबर 2024 को समाप्त होगा. इस दौरान पितरों को याद करते हैं, पितर नाराज न हो इसके लिए कुछ कार्य नहीं करने चाहिए.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 24 Sep 2024 01:45 PM (IST)
पितृ पक्ष 2024
पितृ पक्ष की शुरूआत 17 सितंबर से हो चुकी है, जिसका समापन 2 अक्टूबर को होगा.
पितृ पक्ष में नए कपड़े पहनना या खरीदना बेहद अशुभ माना जाता है. यह तक की ऑनलाइन माध्यमों से भी खरीदारी करने से बचना चाहिए
पितृ पक्ष के दौरान मुंडन, गृह प्रवेश या विवाह जैसे शुभ कामों को भी न करें, अन्यथा नुकसान भुगतना पड़ सकता है.
पितृ पक्ष के दौरान नए वाहन, नया घर या नए वस्त्रों को पितृ पक्ष में न खरीदें. इसे पितर नराज हो जाते हैं.
पितृ पक्ष में झाडू, नमक, सरसों का तेल, तिल न खरीदें. ऐसा करने से व्यक्ति पर त्रिदोष लगता है. इन कामों को करने से अशुभ परिणामों की प्राप्ति होती है.
Published at : 24 Sep 2024 01:45 PM (IST)
पति ने पहले गला घोंटा, फिर शव के टुकड़े ग्राइंडर में पीसकर बना दिया कीमा, खून की बूंदों ने उठाया मर्डर मिस्ट्री से पर्दा
सीटें आ गईं तो किसकी बल्ले-बल्ले करा देंगे दुष्यंत चौटाला, ताजा इंटरव्यू में कर दिया बड़ा खुलासा
थर्ड अंपायर से कितनी ज्यादा होती है ग्राउंड अंपायर की सैलरी?
कभी टीवी पर चलता था सिक्का, फिर कपिल की ‘गर्लफ्रेंड’ बनकर लूटी महफिल
अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार