हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलधर्मPitru Paksha 2024: पितृ पक्ष में श्राद्ध के लिए ये तीन चीजें हैं बहुत जरूरी और तीन चीजें हैं वर्जित
Pitru Paksha 2024: पितरों की संतुष्टि के लिए पितृ पक्ष के 15 दिनों में लोग अपने पूर्वजों का विधि-विधान से श्राद्ध (Shradh) कर्म करते हैं. आइये जानते हैं श्राद्धकर्म के लिए जरूरी और वर्जित चीजें.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 20 Sep 2024 06:23 AM (IST)
Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष 18 सितंबर 2024 से शुरू हो चुके हैं और लोग अपने पूर्वजों के निमित्त तिथिनुसार पिंडदान, श्राद्ध और तर्पण जैसे कर्म कर रहे हैं. मान्यता है कि पितृ पक्ष के 15 दिनों में संयमपूर्वक विधि विधान से किए श्राद्ध कर्म से पितृ संतुष्ट होते हैं और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है.
लेकिन पितृ पक्ष के दौरान की विधियां तभी संपन्न मानी जाती हैं, जब इन्हें पूरे नियम और सावधानी के साथ किया जाए. क्योंकि इस समय की गई गलतियों से पितृ नाराज हो सकते हैं और पितृ दोष (Pitra Dosh) हो सकता है. आइये जानते हैं श्राद्ध के लिए क्या जरूरी है और क्या नहीं.
श्राद्ध के लिए ये 3 चीज जरूरी और 3 चीज वर्जित-
त्रीणि श्राद्धे पवित्राणि दौहित्र: कुतपस्तिला:।
वज्यार्णि प्राह राजेन्द्र क्रोधोध्वगमनं त्वरा।
अर्थ है: श्राद्ध कर्म करने के लिए दौहित्र पुत्री का पुत्र या पुत्र, कुपत मध्या का समय और तिल ये तीन चीजें सबसे जरूरी मानी जाती हैं. वहीं क्रोध, अध्वगमन श्राद्ध करके एक स्थान से दूसरे स्थान जाना और श्राद्ध करने में हड़बड़ी ये तीन चीजें वर्जित होती हैं.
श्राद्ध करने वालों को बरतनी चाहिए ये सावधानियां (Pitru Paksha 2024 Niyam)
- श्राद्धकर्ता को पितृ पक्ष में पूरे 15 दिनों तर बाल-दाढ़ी नहीं बनवाना चाहिए.
- प्रतिदिन स्नान करने के बाद पितरों का तर्पण करना चाहिए.
- इस समय तेल, उबटन जैसी चीजों का प्रयोग न करें.
- श्राद्धकर्ता को पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
- पितृ पक्ष में मांसाहार, मदिरापान और जमीन के नीचे उपजे कंद-मूल का सेवन नहीं करना चाहिए.
- श्राद्धकर्ता इस समय चमड़े की पुरानी चीज, पुराने या काले वस्त्र, लोहा, तेल और बासी भोजन का दान न करें.
ये भी पढ़ें: Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में ऑनलाइन श्राद्ध संभव है या नहीं, क्या कहते हैं धर्मनगरी काशी के पुजारी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Published at : 20 Sep 2024 06:23 AM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
राजदूत की फूटी आंख फिर भी चुप है ईरान, इजरायल से भिड़ने का नहीं उठा रहा जोखिम... क्या है वजह
परवीन बॉबी के साथ अधूरी रही इस मशहूर डायरेक्टर की प्रेम कहानी, याद में बना डाली थी फिल्म
तिरुपति के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी: BJP बोली- 'हिंदुओं के साथ विश्वासघात, भगवान माफ नहीं करेंगे'
सभी गैस सिलेंडर होते हैं गोल, ये है इसके पीछे का साइंस
शशि शेखर