PM Modi On MP And Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार थमने से पहले कहा कि दोनों राज्यों में जनता BJP को आशीर्वाद देगी.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 15 Nov 2023 01:43 PM (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी ( Image Source : PTI )
PM Modi Post On MP And Chhattisgarh: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को वोटिंग होनी है. उसके पहले आज बुधवार (15 नवंबर) शाम 6:00 बजे प्रचार का शोर थम जाएगा. दोनों प्रमुख दलों यानी बीजेपी और कांग्रेस ने सूबे में सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है और अपने-अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार में लगाया. इधर प्रचार अभियान खत्म होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया है कि दोनों राज्यों की जनता बीजेपी को ही चुनेगी.
छत्तीसगढ़ में जीत का भरोसा जताते हुए पीएम मोदी ने माइक्रो ब्लागिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "छत्तीसगढ़ में इस बार चुनाव अभियान के दौरान मेरे अनुभव बहुत ही अद्भुत रहे, अभूतपूर्व रहे. कहा जाता है- छत्तीसगढ़िया...सबसे बढ़िया. मैंने इसकी प्रतिध्वनि चारों तरफ महसूस की. छत्तीसगढ़ के परिश्रमी लोग अपने राज्य को और बेहतर बनाने के लिए, सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए नई उम्मीदों और नई ऊर्जा से भरे हुए हैं. वो जानते हैं कि कुशासन और भ्रष्टाचार के शिकंजे से अगर कोई छत्तीसगढ़ को निकाल सकता है, तो वो भाजपा ही है. भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी."
कांग्रेस की करारी हार तय
पीएम मोदी ने लिखा, "इस चुनाव में कांग्रेस की करारी हार तय है. जनता, भाजपा के सुशासन पर विश्वास कर रही है, कांग्रेस के खोखले वादों पर नहीं. भाजपा अपने हर संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, वचनबद्ध है."
छत्तीसगढ़ में इस बार चुनाव अभियान के दौरान मेरे अनुभव बहुत ही अद्भुत रहे, अभूतपूर्व रहे। कहा जाता है- छत्तीसगढ़िया...सबसे बढ़िया। मैंने इसकी प्रतिध्वनि चारों तरफ महसूस की। छत्तीसगढ़ के परिश्रमी लोग अपने राज्य को और बेहतर बनाने के लिए, सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए नई उम्मीदों और नई…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2023मध्य प्रदेश में भी जीतेगी बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक दूसरे ट्वीट में यह भी दावा किया है कि बीजेपी मध्य प्रदेश में भी जीतेगी. उन्होंने लिखा है, "मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए इस बार का प्रचार अभियान बल्कि जनता-जनार्दन से आशीर्वाद लेने का अभियान बहुत ही खास रहा. मैं राज्य के कोने-कोने में गया, अनेकों लोगों से मिला, संवाद किया. लोगों में भाजपा के प्रति जो स्नेह है, भाजपा पर जो आस्था है, वो हमारी बहुत बड़ी पूंजी है.
बीजेपी बनाएगी विकसित मध्य प्रदेश
पीएम मोदी ने लिखा, "लोग का ये अटूट विश्वास है कि 21वीं सदी का विकसित मध्य प्रदेश सिर्फ भाजपा ही बना सकती है. एमपी के लोग डबल इंजन की सरकार के लाभ को देख भी रहे हैं और इसकी जरूरत को समझते भी हैं."
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए इस बार का प्रचार अभियान बल्कि जनता-जनार्दन से आशीर्वाद लेने का अभियान बहुत ही खास रहा। मैं राज्य के कोने-कोने में गया, अनेकों लोगों से मिला, संवाद किया। लोगों में भाजपा के प्रति जो स्नेह है, भाजपा पर जो आस्था है, वो हमारी बहुत बड़ी पूंजी है।…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2023यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.