Prithvi Shaw Returns: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. वह घुटने की चोट के कारण तीन महीनों से क्रिकेट से दूर थे.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 08 Dec 2023 03:40 PM (IST)
पृथ्वी शॉ ( Image Source : File Photo )
Prithvi Shaw Insta Story: भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियों में वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में नेट प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो में मैदान पर वापसी से होने वाले शानदार अनुभव का जिक्र भी किया है.
पृथ्वी शॉ सितंबर में अपना घुटना चोटिल कर बैठे थे. इस कारण पिछले तीन महीने उन्हें आराम करना पड़ा. इस दौरान वह बड़े घरेलू टूर्नामेंट जैसे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए. अब जब उन्हें फिर से बल्ला थामने का मौका मिला तो वह बेहद खुश नजर आए. उन्होंने इंस्टा स्टोरी में अपने नेट प्रैक्टिस वीडियो के साथ लिखा है, '3 महीने बाद क्या शानदार एहसास हो रहा है.'
Prithvi Shaw getting ready for IPL 2024. pic.twitter.com/kIdP2ixnlV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2023पृथ्वी शॉ फिलहाल टीम इंडिया से तो लंबे समय से बाहर चल रहे हैं लेकिन आईपीएल में वह लगातार नजर आए हैं. हालांकि आईपीएल के पिछले कुछ सीजन भी उनके लिए अच्छे नहीं रहे हैं. पिछले सीजन में उन्होंने 8 मुकाबलों में महज 106 रन बनाए थे. इस खराब प्रदर्शन के बाद भी दिल्ली फ्रेंचाइजी ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया हुआ है.
जुलाई 2021 के बाद नहीं हो पाई टीम इंडिया में वापसी
पृथ्वी शॉ भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता चुके हैं. इसके बाद उन्होंने आईपीएल में भी अपने बल्ले से खूब ताबड़तोड़ रन जड़े. यही कारण रहा कि इस खिलाड़ी को जल्द ही टीम इंडिया से बुलावा आ गया. साल 2018 में ही पृथ्वी शॉ ने इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था. हालांकि नियमित तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण वह टीम में जगह पक्की नहीं कर सके. अब तक उनके हिस्से महज पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 ही आए. वह आखिरी बार जुलाई 2021 में भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए थे.
यह भी पढ़ें...
एबीपी शॉर्ट्स और देखें
Published at : 08 Dec 2023 03:37 PM (IST) Tags: Prithvi Shaw हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Sports News in Hindiयह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.