हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थProstate Cancer: जवान मर्दों पर भी मंडरा रहा है प्रोटेस्ट कैंसर का खतरा, पिता बनने का सपना हो रहा है खत्म
युवा पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ रहा है. ये कैंसर साइलेंट तरीके से बढ़ता रहता है. यही कारण है कि शुरुआत में इसके लक्षण समझ नहीं आते और अंदर ही अंदर शरीर के बाकी अंगों तक पहुंचता रहता है.
By : कोमल पांडे | Updated at : 02 Oct 2024 11:02 AM (IST)
पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर क्यों होता है
Prostate Cancer in Men : कभी उम्रदराज लोगों की बीमारी प्रोटेस्ट कैंसर अब युवा पुरुषों को अपना शिकार बना रहा है. दुनिया में हर साल करीब 14 लाख लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, लंग्स और माउथ कैंसर के बाद पुरुष सबसे ज्यादा प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) की चपेट में आ रहे हैं.
मायो क्लिनिक के अनुसार, प्रोटेस्ट कैंसर अंदर ही अंदर बढ़ता रहता है और ब्लैडर, लिवर, फेफड़ों और पेट तक पहुंच जाता है. खून के साथ कैंसर की कोशिकाएं हड्डियों तक पहुंचती हैं और असहनीय दर्द का कारण बनती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर युवा पुरुषों में प्रोटेस्ट कैंसर का खतरा क्यों बढ़ रहा है, यह कितनी खतरनाक बीमारी है...
यह भी पढ़ें : शरीर में दिनभर बना रहता है दर्द तो नजरअंदाज करने की न करें गलती, हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक
पुरुषों के लिए प्रोटेस्ट कैंसर कितना खतरनाक
प्रोस्टेट कैंसर के चलते फिजिकल रिलेशन बनाने से लेकर पिता बनने की क्षमता तक खत्म हो सकती है. इस बीमारी के इलाज के भी कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली हॉर्मोन थेरेपी से टेस्टोस्टेरॉन हॉर्मोन बनना ही बंद हो सकते हैं, जिससे इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या हो सकती है.
रेडिएशन थेरेपी का भी पुरुषों की रिप्रोडक्टिव हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है. प्रोटेस्ट कैंसर से बचाने के लिए युवाओं में प्रोस्टेट ग्लैंड निकालनी पड़ सकती है, जो पुरुषों के प्रजनन तंत्र का अहम हिस्सा होता है और लिक्विड स्पर्म को बचाने का काम करता है.
प्रोटेस्ट कैंसर के क्या हैं लक्षण
यूरिन करने में परेशानी, यूरिन के प्रेशर में कमी आना
बार-बार यूरिन आना, यूरिन करते समय दर्द और जलन
सीमेन और यूरिन से ब्लड आना
हड्डियों में लगातार असहनीय दर्द रहना
टेस्टिकल्स में दर्द
इरेक्टाइल डिसफंक्शन
इजैकुलेशन में दिक्कत आना
अचानक से वजन कम हो जाना
पैरों में सूजन या पानी जमना
युवाओं में क्यों बढ़ रहा प्रोटेस्ट कैंसर का खतरा
1.फैमिली हिस्ट्री जैसे पिता-भाई को प्रोटेस्ट कैंसर है तो खतरा ज्यादा
2. खराब लाइफस्टाइल
3. सुस्त लाइफस्टाइल, फिजिकल एक्टिविटी न होना, खेलकूद जैसी एक्टिविटी से दूर रहना.
4. रेगुलर तौर पर एक्सरसाइज न करना.
5. सिगरेट और शराब की लत
6. ज्यादा वजन
7. ज्यादा स्ट्रेस लेना
प्रोटेस्ट कैंसर से बचने के लिए युवा पुरुष क्या करें
1. मोटापा प्रोटेस्ट कैंसर का एक कारण, वजन मेंटेन रखें
2. सिगरेट छोड़ें, धूम्रपान से दूरी बनाएं.
3. हरी पत्तिदार सब्जियां खूब खाएं.
4. रेड मीट से प्रोटेस्ट कैंसर का खतरा, इससे दूर रहें.
5. पानी पीना कम न करें.
6. खुद को स्ट्रेस से बचाएं.
7. रेगुलर एक्सरसाइज करना न भूलें.
8. डॉक्टर की सलाह और रेगुलर चेकअप कराएं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 02 Oct 2024 10:57 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
आसमान से बरसती मिसाइलों का बदला लेगा इजरायल, बन गया प्लान, ऑयल प्रोडक्शन फैसिलिटी होगी टारगेट
बीजेपी उम्मीदवार मुश्ताक अहमद शाह बुखारी का निधन, पड़ा था दिल का दौरा
वाशिंगटन में बैठे जयशंकर ने जो बाइडेन को दे डाली नसीहत, कहा- अमेरिकी बुरा न मानें
टेस्ट सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जानें शेड्यूल
अवधेश कुमार, राजनीतिक विश्लेषकJournalist