हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीइंडियाRahul Gandhi in USA: राहुल गांधी पहुंचे अमेरिका तो एयरपोर्ट पर पूजा की थाली और गुलाब से हुआ स्वागत, लोग लगाने लगे 'इंडिया-इंडिया' के नारे
Rahul in America: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज से अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. जहां वह भारतीय मूल के लोगों, छात्रों, कारोबारियों, ‘थिंक टैंक’ और स्थानीय नेताओं से संवाद करेंगे.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 08 Sep 2024 01:08 PM (IST)
राहल गांधी रविवार सुबह अमेरिका के डलास शहर में पहुंचे जहां भारतीय मूल के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.
राहुल गांधी 9 और 10 सितंबर को वॉशिंगटन में रहेंगे. नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद उनका यह पहला अमेरिका दौरा है. डलास में राहुल टेक्सास विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षाविदों से संवाद करेंगे.
इसके बाद उनका स्थानीय भारतीय समुदाय और कुछ ‘टेक्नोक्रेट’ से भी मिलने का कार्यक्रम है. वह डलास के नेताओं के साथ रात्रिभोज भी करेंगे.
राहुल गांधी 9 सितंबर को वॉशिंगटन डीसी पहुंचेंगे और भारतीय मूल के कई लोगों से बातचीत करेंगे. इस दौरान वह लोगों को संबोधित भी करेंगे.
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर भारतीय मूल के लोग उनसे लगातार संपर्क कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि राहुल जबसे नेता प्रतिपक्ष बने हैं तबसे मेरे पास भारतीय मूल के लोगों, राजनयिकों, शिक्षाविदों, नेताओं, कारोबारियों से बड़े पैमाने पर आग्रह आ रहे हैं कि वे राहुल से बातचीत करना चाहते हैं.
पित्रौदा ने बताया कि यहां रह रहे भारतीय मूल के लोगों की ओर से लगातार आ रही मांग को देखते हुए ही राहुल गांधी का यह दौरा तय किया गया है.
राहुल गांधी एक संक्षिप्त दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं. हालांकि अभी तक राहुल के दौरे से जुड़ा नियमित शेड्यलूल सामने नहीं आया है.
Published at : 08 Sep 2024 01:08 PM (IST)
J&K: आ गई BJP उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, देखें- कहां से किसे मिला टिकट
जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और अनन्या पांडे में से कौन सबसे ज्यादा अमीर?
राहुल गांधी पहुंचे अमेरिका तो एयरपोर्ट पर पूजा की थाली और गुलाब से हुआ स्वागत, लोग लगाने लगे 'इंडिया-इंडिया' के नारे
जब ट्रेविस हेड ने रोहित शर्मा को बताया सबसे 'अनलकी', कंगारू ओपनर ने ऐसा क्यों कहा?
कुशाग्र राजेंद्र