Rajasthan Election 2023 Date: अमित शाह ने लाल डायरी का जिक्र करते हुए कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. लोग परेशान हैं.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 23 Nov 2023 12:05 PM (IST)
अमित शाह ( Image Source : PTI )
Rajasthan Election 2023 News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (23 नवंबर) को राजस्थान में कांग्रेस और अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा, “राजस्थान की कांग्रेस सरकार विफल और नाकाम है. मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं कि राजस्थान में अगली सरकार बीजेपी की बननी तय है.”
अमित शाह ने आगे कहा, “कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण और परिवारवाद की राजनीति की है. इस तुष्टीकरण ने देश को काफी नुकसान पहुंचाया है. मैं पिछले 6 महीने से राजस्थान में लगातार घूम रहा हूं और अशोक गहलोत सरकार की नाकामी देख रहा हूं.” अमित शाह ने राजस्थान में बढ़ते भ्रष्टाचार और क्राइम का मुद्दा भी उठाया और अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
'गहलोत को सत्ता से बाहर करेंगे लोग'
अमित शाह ने आगे कहा, "राजस्थान ने हमेशा नरेंद्र मोदी जी के साथ खड़े होकर बीजेपी का समर्थन किया है. इस विधानसभा चुनाव में भी राजस्थान के लोग बीजेपी का साथ देंगे और कांग्रेस को सत्ता से बाहर करेंगे."
'मोदी जी राजस्थान को अच्छा सीएम देंगे'
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी में अभी ये लड़ाई ज्यादा चल रही है कि कौन सबसे अधिक निकम्मा है. मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं कि राजस्थान में अगली सरकार बीजेपी की बन रही है. जनता ने कांग्रेस की विदाई का मन बना लिया है. मोदी जी राजस्थान को अच्छा सीएम देंगे. हमारा हर एक कार्यकर्ता सीएम है."
'लाल डायरी बनी करप्शन का प्रतीक'
लाल डायरी राजस्थान में भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई है. सभी लोग राजस्थान सरकार से परेशान हैं. पेपर लीक माफिया यहां सक्रिय हैं. कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल में गबन के कई सारे मामले सामने आ चुके हैं. गहलोत की खुद की गांरटी नहीं है, वह दूसरों को क्या गांरटी देंगें. अशोक गहलोत का एक ही अजेंडा है और वो है वैभव गहलोत को सीएम बनाना.
दंगाइयों पर नहीं होती है कार्रवाई
तुष्टीकरण के राजनीति के चलते हत्या करनेवाले पर भी कार्रवाई नहीं होती है. वोट बैंक की राजनीति के कारण दंगाई पर कारवाई नहीं होती है. राजस्थान सरकार के काम का हिसाब नहीं मिलता है. राजस्थान में पिछले 5 साल में महिलाओं और दलितों की स्थिती खराब है. अमित शाह ने इस दौरान अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, देश में राम मंदिर से बड़ा मुद्दा क्या है. देश के कोने-कोने में राम मंदिर की चर्चा हो रही है. राम मंदिर ,घारा 370 या तीन तलाक बीजेपी ने किया है. घर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं हो सकता है. अगर कोई ऐसा करता है तो बीजेपी इसका विरोध करेगी.
ये भी पढ़ें
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.