Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में मतदान से पहले राजनीतिक दलों के नेता चुनावी सभाओं में वोटरों को रिझाने में लगे हुए हैं और एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 21 Nov 2023 07:43 AM (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ( Image Source : PTI )
Rajasthan Assembly Election: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार (20 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनाव से पहले लोगों की सहानुभूति हासिल करने के लिए झूठ फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पिछले 23-24 सालों तक गुजरात के मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करने के बावजूद वह खुद को गरीब कहते हैं.
राजस्थान के अनूपगढ़ और हनुमानगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी बंदरगाहों से लेकर हवाई अड्डों तक सब कुछ अपने कंट्रोल में रखते हैं और वह लोगों को गुलाम बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “जब मैंने मोदी को झूठा कहा, तो उन्हें दुख हुआ। लेकिन क्या उन्होंने पिछले 10 सालों में अपना कोई वादा पूरा किया है? वह अपनी अगली यात्रा के दौरान अपने पिछले वादे भूल जाते हैं.”
पीएम मोदी के आरोप का मल्लिकार्जुन खरगे ने दिया जवाब
रविवार को चूरू जिले में पीएम मोदी के आरोपों का जिक्र करते हुए कि कांग्रेस प्रमुख ने उनके पिता को गाली दी थी, खरगे ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के पिता का नाम तक नहीं लिया. उन्होंने कहा, “मैं उनके (मोदी के) पिता को गाली क्यों दूंगा जो बुजुर्ग हैं और जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है? उनकी टिप्पणी फिर से साबित करती है कि वह किसी शब्द का अर्थ कैसे गढ़ते हैं.”
मल्लिकार्जुन खरग ने पीएम मोदी पर लगाया आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया, “अपने पिता के संदर्भ को घसीटना और पिछले 23-24 सालों तक गुजरात के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करने के बाद भी खुद को गरीब कहना चुनाव के दौरान लोगों की सहानुभूति हासिल करने का उनका प्रयास है.” हनुमानगढ़ में खरगे ने प्रधानमंत्री पर केवल कुछ अरबपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “मोदी बंदरगाहों से लेकर हवाई अड्डों तक सब कुछ नियंत्रित करते हैं. उन्होंने हर चीज का निजीकरण कर दिया है और लोगों को गुलाम बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ें: 'राहुल जैसे नेता ने दे दी देश के लिए जान', मल्लिकार्जुन खरगे की फिसली जबान तो बीजेपी ने ले ली चुटकी