Election News: 25 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार 1875 उम्मीदवार खड़े हैं. इनमें से 326 यानी 17% प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. पिछले चुनाव में यह डेटा 15% था.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 20 Nov 2023 01:15 PM (IST)
प्रतीकात्मक इमेज ( Image Source : ABP Live )
Rajasthan Election 2023 News: चुनावों के बाद अक्सर आपने एक दल को दूसरे दल के आपराधिक छवि वाले नेताओं के बारे में खूब बात करते देखा होगा, लेकिन चुनाव के दौरान लगभग हर राजनीतिक पार्टियां इस बात को भूलती दिखती हैं और दागदार छवि वाले नेताओं को टिकट देने से गुरेज नहीं करती हैं. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसा ही कुछ नजर आ रहा है.
राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान है. सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी हैं. यहां हम बात करेंगे राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए खड़े ऐसे उम्मीदवारों के बारे में जिन पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.
2018 से ज्यादा दागी प्रत्याशी इस बार मैदान में
असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए खड़े 1875 उम्मीदवारों में से 326 (17 प्रतिशत) उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2018 विधानसभा चुनाव में 2188 उम्मीदवारों में से 320 (15 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज थे.
सभी राजनीतिक दलों ने दिए ऐसे उम्मीदवारों को टिकट
एडीआर ने इस चुनाव में प्रमुख पार्टियों में बीजेपी के 200 उम्मीदवारों में से 61 (31 फीसदी), कांग्रेस के 199 उम्मीदवारों में से 47 (24 फीसदी), बीएसपी के 185 उम्मीदवारों में से 12 (6 फीसदी), आम आदमी पार्टी के 86 उम्मीदवारों में से 18 (21 फीसदी), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 78 उम्मीदवारों में से 28 (36 प्रतिशत), सीपीआई (एम) के 18 उम्मीदवारों में से 13 (72 प्रतिशत) और भारतीय ट्राइबल पार्टी के 17 उम्मीदवारों में से 2 (12 प्रतिशत) का विश्लेषण किया. एडीआर ने इस विश्लेषण के बाद बताया कि इन सभी उम्मीदवारों ने नामांकन के दौरान जमा किए अपने हलफनामे में बताया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
आरएलपी उम्मीदवार पर सबसे ज्यादा मुकदमे
खाजूवाला (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ रहे जयप्रकाश नाम के उम्मीदवार के खिलाफ सबसे अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. जयप्रकाश अपने ऐफिडेविट में बताया है कि उनके खिलाफ 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं. सबसे ज्यादा क्रिमिनल केस के मामले में गंगापुर निर्वाचन क्षेत्र से भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार विजेंद्र हैं. उनके खिलाफ 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. रामगंजमंडी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मदन दिलावर पर 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं. छबड़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश कुमार मीना पर 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें