Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

Rajasthan Election 2023: 'लाल डायरी के पन्ने जैसे-जैसे खुल रहे हैं, वैसे-वैसे जादूगर के चेहरे से हवाइयां उड़ रही हैं' पीएम मोदी ने गहलोत को भ्रष्टाचार पर भी घेरा

1 वर्ष पहले 20

Election News: पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस और अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोला है. मंगलवार (21 नवंबर) को राजस्थान के बारन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने करप्शन का मुद्दा उठाया.

By: एबीपी लाइव | Updated at : 21 Nov 2023 02:04 PM (IST)

 'लाल डायरी के पन्ने जैसे-जैसे खुल रहे हैं, वैसे-वैसे जादूगर के चेहरे से हवाइयां उड़ रही हैं' पीएम मोदी ने गहलोत को भ्रष्टाचार पर भी घेरा

पीएम नरेंद्र मोदी ( Image Source : ABP Live )

Rajasthan Election 2023 News: पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार (21 नवंबर) को राजस्थान के बारन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा, "राजस्थान में परिवर्तन की भावना प्रचंड है. उन्होंने नारा भी दिया, राजस्थान की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार." पीएम ने कहा, "यहां के लोगों से भाजपा का हमेशा से ही खास रिश्ता रहा है. इस एरिया ने राजस्थान के दो-दो मुख्यमंत्री दिए हैं."

पीएम ने आगे कहा, "भारत की आजादी को 75 साल पूरे हो गए. अब हमारे सामने विकसित भारत का लक्ष्य है. राजस्थान को विकसित किए बिना, भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य अधूरा है, लेकिन जब तक भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण नाम के देश के तीन दुश्मन हमारे बीच हैं, तब तक यह संकल्प पूरा होना मुश्किल है. कांग्रेस इन तीन बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है."

'अवैध खनन के तार किससे जुड़े ये सब जानते हैं'

उन्होंने कहा, "आजकल राजस्थान की लाल डायरी की सबसे अधिक चर्चा है. इस साल लाल डायरी के पन्ने जैसे-जैसे खुल रहे हैं, वैसे-वैसे जादूगर के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं. जिस लाल डायरी में साफ-साफ लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने पांच वर्षों में आपके जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है. राज्य में अवैध खनन के तार किससे जुड़ रहे हैं ये किसी से छिपा नहीं है. मैंने कहीं पढ़ा, कांग्रेस के विधायक ने मंत्री के लिए कहा है- भाया रे भाया खूब खाया, एक गांव तो पूरा ही खाया.”

कांग्रेस सरकार पर लगाया दंगाइयों का साथ देने का आरोप

पीएम मोदी यहीं नरीं रुके, उन्होंने आगे कहा "कांग्रेस में मंत्री हो, विधायक हो सब बेलगाम है और जनता त्रस्त है. कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों, अत्याचारियों और अपराधियों के हवाले कर दिया है, इसलिए आज राजस्थान का बच्चा बच्चा कह रहा है कि गहलोत जी आपको वोट नहीं मिलेगा. मैं तो पिछले एक हफ्ते से छोटे छोटे बच्चों के वीडियो सोशल मीडिया पर देख रहा हूं, वे बच्चे कह रहे हैं कि गहलोत जी आपको वोट नहीं मिलेगा."

महिलाओं के खिलाफ अपराध का मामला भी उठाया

मोदी ने आगे कहा, "राजस्थान में समाज विरोधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां इंसान का गला सरेआम काटा जा रहा है और जश्न मनाया जा रहा है. झालावाड़ में दलित युवकों के साथ क्या हुआ ये भी पूरे देश ने देखा है. तीज त्योहार के लिए मशहूर राजस्थान में बड़े बड़े त्योहार अब दंगों की भेंट चढ़ रहे हैं. ये दंगाइयों पर कड़ा एक्शन होना चाहिए था या नहीं, वो जेल में होने चाहिए थे या नहीं, उनको सजा होनी चाहिए थी या नहीं, लेकिन यहां दंगों का आरोपी सीएम के आवास में रेड कारपेट पर चढ़ता है. बीते पांच साल में राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध, रेप के मामले में बढ़ोतरी हुई है. जब यहां की बेटियां और महिलाएं सरकार को मदद के लिए पुकार रही थी तब यहां की सरकार कह रही थी कि फर्जी आरोप मत लगाओ. राजस्थान की सरकार को यहां की बेटियों के आंसू देखने की फुर्सत तक नहीं हैं."

पेपर लीक माफिया का जिक्र कर गहलोत सरकार को घेरा

नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "पहले कांग्रेस सरकार ने बिजली फ्री की बात कही थी और अब रिकवरी के नोटिस भेज रही है. यही कांग्रेस का दोगलापन है. राजस्थान में आज महंगाई और बेरोजगारी सबसे ज्यादा है. पीएम ने बीजेपी की सरकार आने पर राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दाम करने की भी बात कही. उन्होंने पेपर लीक माफिया का भी जिक्र किया. उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर कर्मचारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के बदले कमीशन खाने के भी आरोप लगाए."

ये भी पढ़ें

Pakistan Hafiz Saeed Son: पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद का बेटा लड़ेगा चुनाव! अल्लाह-हू-अकबर' पार्टी से ठोकी दावेदारी

Published at : 21 Nov 2023 02:04 PM (IST) Tags: Rajasthan Election Rajasthan Elections 2023 Elections 2023 Rajasthan Election 2023 हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Elections News in Hindi
Read Entire Article