- होम
- वीडियो  / इंडिया
- Rajouri Encounter: कमांडर मरा..... लश्कर हिला.... जेल में हाफिज क्यों डरा? | ABP News | Hindi News
Rajouri Encounter: देश की आन बान शान के लिए उत्तराखंड का एक और लाल न्योछावर हो गया. संजय बिष्ट ने जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया. शहीद जवान नैनीताल के रति घाट स्थित हाली निवासी थे. बेटे की शहादत पर परिवार को गर्व है. सेना ने परिजनों को सूचना दे दी है. शहीद संजय बिष्ट के पैतृक गांव में मातम पसरा है. लोग परिवार को सांत्वना देने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. देश के दुश्मनों से हुई मुठभेड़ में संजय बिष्ट की शहादत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है.