हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटRanji Trophy: अब टीम इंडिया में इस दिग्गज की वापसी नामुमकिन! रणजी ट्रॉफी के लिए हुए नजरअंदाज
Bhuvneshwar Kumar: यूपी की 22 सदस्यीय स्क्वॉड में दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को जगह नहीं मिली. यूपी की स्क्वॉड से नजरअंदाज होने के बाद टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 09 Oct 2024 02:24 PM (IST)
Bhuvneshwar Kumar Comeback: रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश ने अपनी स्क्वॉड का ऐलान किया. यूपी की 22 सदस्यीय स्क्वॉड में दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को जगह नहीं मिली. रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की स्क्वॉड से नजरअंदाज होने के बाद टीम इंडिया में भुवनेश्वर कुमार की वापसी की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश अपने अभियान का आगाज 11 अक्टूबर को बंगाल के खिलाफ करेगा. पिछले दिनों तकरीबन 6 साल बाद भुवनेश्वर कुमार फर्स्ट क्लास में लौटे, लेकिन अब रणजी ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मिली, तो क्या तेज गेंदबाज का करियर खत्म हो गया है?
पिछले लंबे वक्त से भारतीय टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार टेस्ट फॉर्मेट नहीं खेले हैं. वहीं, अब रणजी ट्रॉफी के लिए घरेलू टीम से बाहर कर दिया गया है. इससे पहले भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए यश दयाल को शामिल किया गया था. इसके बाद लगातार कयास लग रहे हैं कि भुवनेश्वर कुमार के लिए टीम इंडिया में वापसी संभव तकरीबन नामुमकिन है. भुवनेश्वर कुमार के नाम 72 फर्स्ट क्लास मैचों में 231 विकेट दर्ज है. साथ ही वह फर्स्ट क्लास मैचों में 13 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. इसके अलावा बल्लेबाज के तौर पर 2475 रन दर्ज है. जिसमें 1 शतक के अलावा 14 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.
भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट भुवनेश्वर कुमार तकरीबन 6 साल पहले खेले थे. इसके बाद से वह टेस्ट टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. हालांकि, इससे पहले 2013 से 2018 तक वह लगातार 5 सालों तक भारतीय टीम के लिए खेलते रहे. वहीं, भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार आखिरी बार 2022 में खेले थे. अब ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार की वापसी आसान नहीं है, लेकिन आईपीएल समेत अन्य लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट्स में नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
जो रूट ने रचा इतिहास, इस दिग्गज को पछाड़ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का हासिल किया खिताब
टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान हरमनप्रीत की फिटनेस पर आया अहम अपडेट
Published at : 09 Oct 2024 02:24 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
पहले ओडिशा-अब हरियाणा, मोदी के इस मंत्री की रणनीति ने कांग्रेस के पंजे से छीन ली जीत
पीयूष गोयल से मिले सीएम साय, रोजगार, कृषि उत्पादों को वैश्विक मान्यता समेत इन प्रस्तावों पर मंजूरी
'अतीत और भविष्य को लेकर कई सवाल हैं', रिटायरमेंट से पहले क्यों इतने चिंतित हैं CJI चंद्रचूड़, बताई दिल की बात
'मैं तुम्हारी पत्नी से शादी करना चाहता हूं', शादीशुदा महिला के लिए जगजीत ने तोड़े थे सारे बंधन, पति से ही मांग लिया था हाथ
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार