हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीRanveer Allahbadia: रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब चैनल्स हैक: सभी वीडियो डिलीट, नाम बदलकर रखा ‘Tesla’
Ranveer Allahbadia YouTube channels hacked: भारत के लोकप्रिय यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब चैनल्स हैक हो गए हैं. हैकर्स ने उनके चैनल्स के नाम बदल दिए हैं और सभी वीडियोज़ को डिलीट कर दिया है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Devesh Jha | Updated at : 26 Sep 2024 03:06 PM (IST)
Ranveer Allahbadia’s YouTube videos deleted
Source : Instagram/beerbiceps
YouTuber Ranveer Allahbadia: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया यानी भारतीय उच्चतम न्यायालय के यूट्यूब चैनल के हैक होने के कुछ ही दिनों बाद, रणवीर अल्लाहबादिया का भी यूट्यूब चैनल हैक हो गया है. रणवीर भारत के एक जाने-माने और लोकप्रिय यूट्यूबर हैं, जो अपने पॉडकास्ट पर भारत कई बॉलीवुड, स्पॉर्ट्स, पॉलिटिकल और अन्य क्षेत्रों के सेलिब्रिटीज़ का इंटरव्यू लेते हैं. उनके दो यूट्यूब चैनल हैं, एक उनका अपने नाम से हैं तो दूसरे का नाम BeerBiceps है.
रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब चैनल्स हैक
रणवीर को दोनों यूट्यूब चैनल पर साइबर अटैक हुआ है. हैकर्स ने उनके दोनों यूट्यूब चैनल्स को हैक कर लिया है और उनके नाम भी बदल दिए हैं. हैकर्स ने उनके लोकप्रिय चैनल BeerBiceps का नाम बदलकर "@Elon.trump.tesla_live2024" रख दिया, जबकि उनके व्यक्तिगत चैनल का नाम "@Tesla.event.trump_2024" कर दिया गया है. हैकर्स ने रणवीर को इन दोनों चैनल्स पर मौजूद सभी यूट्यूब वीडियोज़ को डिलीट करके डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के पुराने इवेंट्स की वीडियो लगा दी है.
पीएम मोदी ने दिया था रिवॉर्ड
रणवीर ने 22 साल की उम्र में अपने पहले YouTube चैनल, BeerBiceps से अपनी कंटेंट क्रिएशन जर्नी की शुरुआत की थी. आज उनके पास करीब 7 यूट्यूब चैनल्स हैं, जिनके कुल मिलाकर लगभग 12 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इसी साल 8 मार्च को पीएम मोदी ने भारत मंडपम में आयोजित नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड 2024 में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को डिसरप्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया था.
कैसे होती है हैकिंग?
हैकर्स ने एक लाइव स्ट्रीम में QR कोड दिखाकर लोगों से elonweb.net पर बिटकॉइन या इथेरियम भेजने के लिए कहा. यह पहली बार नहीं है जब किसी प्रसिद्ध व्यक्ति या संस्था के सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुए हैं. पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां हैकर्स ने मशहूर हस्तियों के अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के लिए लिंक साझा किए हैं. यह एक पुरानी विधि है, जिसका इस्तेमाल लोगों को फंसाने के लिए किया जाता है.
रणवीर ने यूट्यूब से किया संपर्क
रणवीर और उनकी टीम इस हमले से हैरान है और वे यूट्यूब से संपर्क कर रहे हैं ताकि उनके चैनल्स को जल्द से जल्द पुनर्स्थापित किया जा सके. YouTube ने पहले उनके चैनल्स को हटाते हुए एक संदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि यह नीति उल्लंघन के कारण हुआ. वर्तमान में भारतीय YouTube चैनलों पर हो रहे साइबर हमले चिंता का विषय बन गए हैं, और रणवीर के चैनल्स के हैक होने से साइबर सुरक्षा की आवश्यकता और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की सुरक्षा में सुधार के महत्व को फिर से उजागर किया है.
यह भी पढ़ें;
Flipkat BBD 2024 प्लस मेंबर्स के लिए हुई शुरू, ₹20,000 में इन 3 फोन पर मिल रही बेस्ट डील्स
Published at : 26 Sep 2024 03:06 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
‘राहुल बाबा की 3 पीढ़ियों में इतना दम नहीं कि 370 वापस ले आएं’, कांग्रेस के स्टेटहुड के वादे पर बोले अमित शाह
वरुण धवन और मनीष पॉल के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं जाह्नवी कपूर
मुंबई में भारी बारिश के बीच मैनहोल में गिरने से महिला की मौत, ठेकेदार पर मामला दर्ज, जांच के आदेश
बीवी पहन सके बिकनी इसलिए दुबई के शख्स ने खरीदा 418 करोड़ का आईलैंड, देखें कपल की वायरल फोटो
शशांक देव सुधी, एडवोकेटवकील