हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाRatan Tata Death News: 'देश आपका कार्जदार रहेगा', रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए लालकृष्ण आडवाणी ने और क्या कहा?
देश विकास में हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े रहने वाले पद्म भूषण रतन टाटा का बुधवार (9 अक्टूबर 2024) को निधन हो गया.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 10 Oct 2024 12:25 PM (IST)
Ratan Tata Death News: 'देश आपका कार्जदार रहेगा', रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए लालकृष्ण आडवाणी ने और क्या कहा?
Ratan Tata Death News: देश विकास में हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े रहने वाले पद्म भूषण रतन टाटा का बुधवार (9 अक्टूबर 2024) को निधन हो गया. देश के प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक ने उनकी मृत्यु पर शोक जाहिर किया है. इस बीच बीजेपी वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश उनका कर्जदार रहेगा. उन्होंने कहा, "रतन टाटा उद्योग जगत के बड़े सितारे थे. उन्होंने भारतीय उद्योग पर अमिट छाप छोड़ी है. रतन टाटा दूरदर्शी थे." साल 2003 में तत्कालीन उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने रतन टाटा को वर्ष 2003 का इंटरप्रेन्योर अवॉर्ड दिया था.
NCPA लॉन में जहां रतन टाटा का पार्थिव शरीर रखा गया है, वहां सर्व धर्म प्रार्थना हो रही है. सिख समुदाय की तरफ से प्रार्थना हो रही है. सिख धर्मगुरु अरदास प्रार्थना कर रहे हैं. हिंदू धर्म गुरु, मुस्लिम धर्म गुरु भी उपस्थित हैं. सभी धर्म के गुरु बारी-बारी से शांति प्रार्थना पाठ कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी NCPA लॉन में जाकर दर्शन करेंगे और वहांं से सह्याद्रि गेस्ट हाउस में जाकर रुकेंगे. पार्थिव शरीर की जब अंतिम यात्रा शुरू होगी तब अमित शाह वरली श्मशान घाट भी जाएंगे.
(ये डेवलपिंग स्टोरी है)
Published at : 10 Oct 2024 12:09 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'पूरे ताज होटल को बम से उड़ा दो, लेकिन बच न पाए एक भी आतंकी', 26/11 हमले पर रतन टाटा ने जीत लिया था लोगों का दिल
रतन टाटा के निधन पर अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख, कहा- 'भारत ने सच्चा रत्न खो दिया, जिसने...'
सांवली रेखा ने गोरा रंग पाने के लिए लगाई थी सिंगापुर की क्रीम? एक्ट्रेस ने खुद खोला राज
करवा चौथ पर पत्नी को तोहफे में दें ये गिफ्ट, फेस पर आ जाएगी बड़ी सी स्माइल
डॉ. सूर्यभूषण, प्रोफेसरProfessor