Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

Riyaz Bhati: 'कोर्ट में दी गवाही तो जान से मार दूंगा', छोटा शकील के गुर्गे रियाज भाटी ने गवाह को धमकाया, FIR दर्ज

1 वर्ष पहले 21

Case Registered Against Riyaz Bhati: रियाज भाटी पर पहले से जबरन वसूली, हत्या की कोशिश समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मामले दर्ज है. उसे दाउद इब्राहिम और छोटा शकील का खास माना जाता है.

 'कोर्ट में दी गवाही तो जान से मार दूंगा', छोटा शकील के गुर्गे रियाज भाटी ने गवाह को धमकाया, FIR दर्ज

पुलिस कर्मियों के साथ रियाज भाटी (फाइल फोटो) ( Image Source : X/@ PreetiSMenon )

Mumbai Police Case Against Riyaz Bhati: मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के करीबी रियाज भाटी के खिलाफ जबरन वसूली और गवाह को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है. एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि रियाज भाटी और उसके करीबी सहयोगी ने उसे धमकी दी कि वह गवाही देने के लिए अदालत में न जाए.

धमकी मिली है कि अगर शिकायतकर्ता गवाही देने जाएगा भी तो उसे रियाज भाटी के पक्ष में बयान देना होगा. ऐसा नहीं करने पर उसे जान से मार दिया जाएगा. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

क्या कहना है मुंबई पुलिस का?

न्यूज एजेंसी एएनआई ने मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि इस मामले में खार पुलिस ने आरोपी रियाज भाटी और उसके गुर्गों के खिलाफ आईपीसी की धारा 195 (ए) (झूठी गवाही के लिए धमकी देना), 506 (2) और 34 ( अपराध की सामूहिक साजिश रचने ) के तहत मामला दर्ज किया है. ये धाराएं गैरजमानती हैं और इनमें अधिकतम 7 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Mumbai Police has registered a case of extortion and death threats against Riyaz Bhati, a close associate of underworld don Chhota Shakeel. The complainant alleged that Riyaz Bhati and his close associate threatened him to not go to court to testify and if he went, he should…

— ANI (@ANI) November 20, 2023

कंपनी का खास है रियाज भाटी
आपको बता दें कि खुद को बिजनेसमैन बताने वाला रियाज भाटी न केवल छोटा शकील बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी खास‌ है. मुंबई पुलिस को दाऊद इब्राहिम के साथ भाटी के कई लिंक मिले हैं. हालांकि 2016 को एक इंटरव्यू में भाटी ने दावा किया था कि उसका दाऊद से कोई लिंक नहीं है. 

पिछले साल की गिरफ्तार हुआ था भाटी

आपको बता दें कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन यूनिट ने पिछले साल 27 सितंबर 2022 को रियाज भाटी को गिरफ्तार किया था. एक बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी और जबरन वसूली की शिकायत दर्ज होने के बाद उसे मुंबई की उपनगरी कहीं जाने वाली अंधेरी से पकड़ा गया था.

उस पर कई गैर जमानती मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. महाराष्ट्र की राजनीति के बड़े NCP नेता नवाब मलिक ने 2021 में आरोप लगाया था कि रियाज भाटी के सम्बंध बीजेपी के बड़े नेताओं से रहे हैं. उन्होंने साक्ष्य के तौर पर कई तस्वीरें भी जारी की थीं. 

ये भी पढ़ेंः1993 Mumbai Bomb Blast: आज ही मुंबई पर बरसा था आतंकियों का कहर, सीरियल ब्लास्ट में डॉन दाउद इब्राहिम था शामिल, फंस गए थे संजय दत्त

Published at : 20 Nov 2023 11:09 AM (IST) Tags: Riyaz Bhati Chhota Shakeel MUMBAI POLICE हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
Read Entire Article