World Cup 2023: साल 2023 में रोहित शर्मा ने 117.07 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इससे पहले उन्होंने वर्ल्ड कप के 11 मैचों में 597 रन बनाए थे. कोहली के बाद वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 08 Dec 2023 09:53 AM (IST)
रोहित शर्मा. ( Image Source : Social Media )
Rohit Sharma Stats And Records: भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया. लेकिन इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे भारतीय बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए. विराट कोहली ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, इस फेहरिस्त में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर रहे. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने क्रमशः 765 और 597 रन बनाए.
इस साल रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी...
वहीं, इस साल रोहित शर्मा ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उससे काफी तारीफ बटोरी. दरअसल, एशिया कप और वर्ल्ड कप के अलावा बाकी मैचों ने रोहित शर्मा ने जिस तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, वह काबिलेतारीफ है. रोहित शर्मा एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. साल 2023 में रोहित शर्मा ने 117.07 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के तकरीबन हर मैच में भारतीय टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत दी. हालांकि, इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा महज एक बार शतक का आंकड़ा छू सके, लेकिन टीम को अच्छी शुरूआत जरूर दी.
वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को मिली हार
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में लगातार 11 मुकाबले जीते, यह एक रिकॉर्ड है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों को अलावा गेंदबाजों ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. विराट कोहली वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर रहे. वहीं, मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर रहे.
ये भी पढ़ें-
एबीपी शॉर्ट्स और देखें
Published at : 08 Dec 2023 09:53 AM (IST) Tags: Rohit SHarma world cup 2023 INDIAN CRICKET TEAM हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Sports News in Hindiयह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.