हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीSamsung Galaxy S24 FE का इंतजार जल्द होगा खत्म, बेहद कम कीमत में मिलेगा Galaxy AI वाला सस्ता प्रीमियम फोन
Samsung Galaxy S24 FE: सैमसंग की प्रीमियम फोन सीरीज के इस फोन का इंतजार सैमसंग के यूज़र्स पिछले कई महीनों से कर रहे हैं. आइए हम आपको इस फोन की संभावित लॉन्च डेट और अन्य डिटेल्स के बारे में बताते हैं.
By : देवेश झा | Updated at : 16 Aug 2024 08:10 AM (IST)
Samsung Galaxy S24 FE 5G Launch date in india
Source : Samsung
Samsung Galaxy S24 FE price in India: सैमसंग अपने यूज़र्स के लिए हमेशा कोई न कोई नया फोन लॉन्च करते रहता है, लेकिन प्रीमियम स्मार्टफोन्स की बात ही कुछ और होती है. सैमसंग के फैन्स हमेशा सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन्स को खरीदना चाहते हैं, लेकिन उन फोन्स की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि वो खरीद नहीं पाते हैं. सैमसंग अपने फैन्स की इस मजबूरी को समझता है. शायद यही कारण है कि कंपनी अपने प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज में एक ऐसा वेरिएंट भी लॉन्च करती है, जिसकी कीमत कम होती है.
सैमसंग का नया प्रीमियम फोन
सैमसंग प्रीमियम फोन के इस लाइट वेरिएंट के जरिए यूज़र्स को कम कीमत में सैमसंग के प्रीमियम फोन को इस्तेमाल करने का मौका मिल जाता है. सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में अपनी लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज यानी Samsung Galaxy S24 को लॉन्च किया था. इस सीरीज में कंपनी ने तीन मॉडल्स लॉन्च किए थे. अब कंपनी एक और नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Samsung Galaxy S24 FE है.
Samsung Galaxy S24 FE सैमसंग के एस24 सीरीज का एक लाइट मॉडल है. फैन्स इस मॉडल के लॉन्च होने का इंतजार पिछले कई महीनों से कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से इस फोन की कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही है और इसी क्रम में सैमसंग के इस अपकमिंग फोन की ग्लोबल लॉन्च टाइमलाइन भी सामने आई है. हालांकि, अभी तक सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर इस फोन के लॉन्च डेट या टाइमलाइन का ऐलान नहीं किया है, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि Samsung Galaxy S24 FE को अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है.
इसमें गौर करने वाली बात है कि Samsung Galaxy S23 FE को भी अक्टूबर 2023 में ही लॉन्च किया गया था. ऐसे में उम्मीद है कि सैमसंग अपनी उसी परंपरा को इस साल भी कायम रखेंगे और अक्टूबर 2024 में इस फोन को लॉन्च करेंगे.
Samsung Galaxy S24 FE के संभावित फीचर्स
- इस फोन में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1900 निट्स हो सकते हैं.
- इस फोन में प्रोसेसर के लिए Exynos 2400 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- इस फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका पहला कैमरा 50MP, दूसरा 12MP और तीसरा 8MP का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है.
- इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
- फोन में 4565mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग के साथ आने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:
Published at : 16 Aug 2024 08:10 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
पूर्व PM अटल बिहारी की पुण्यतिथि आज, PM मोदी समेत BJP नेताओं ने समाधि स्थल पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन आज, आतिशी ने लिखा, 'तानाशाही से लड़ते हुए...'
मंकीपॉक्स होने के बाद शरीर पर रह गए हैं दाग? ऐसे आसानी से हो जाएंगे गायब
'स्त्री 2' से 'खेल खेल में' फेल हुए अक्षय कुमार, फर्स्ट डे कलेक्शन जानें
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार