Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

Samsung Galaxy S24 Ultra की डिटेल्स हुई लीक, क्या iPhone को दे पाएगा टक्कर? जानिए यहां

1 वर्ष पहले 22

चुनाव 2023 नतीजें

Samsung Galaxy S24 Ultra : सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की आधिकारिक इमेज सामने आई हैं जिनमें कई बातों की जानकारी मिलती है. फोन में 6.8 इंच की QHD+ डिस्प्ले, 120HZ का रिफ्रेश रेट मिल सकता है.

Samsung Galaxy S24 Ultra Details leaked will it be able to compete with iPhone Know here Samsung Galaxy S24 Ultra की डिटेल्स हुई लीक, क्या iPhone को दे पाएगा टक्कर? जानिए यहां

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा ( Image Source : ABP Live )

Samsung Galaxy S24 Ultra : सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. Samsung Galaxy S24 Ultra से जुड़ी डिटेल्स हाल ही में लीक हुई है, जिससे पता चला है कि Samsung Galaxy S24 Ultra के कुछ फीचर्स और डिजाइन आईफोन 15 से मिलता जुलता होगा. ऐसे में सैमसंग लवर्स इस फोन से जुड़े लीक्स की जानकारी करना चाह रहे हैं, इसीलिए हम आपके लिए सैमसंग के इस फोन की लीक्स की जानकारी लेकर आए हैं. 

सैमसंग का ये फोन आईफोन कितना खाएगा मेल

सैमसंग का अपकमिंग Galaxy S24 Ultra का बॉडी मेटेरियल आईफोन के समान हो सकता है, लीक्स की मानें तो सैमसंग Galaxy S24 Ultra फोन को टाइटेनियम फ्रेम में लॉन्च कर सकता है. साथ ही Galaxy S24 Ultra फोन में हाईस्पीड प्रोसेसर और बेहतर 50MP 5x टेलीफोटो कैमरा ऑफर किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस24 और गैलेक्सी एस24 प्लस में ये अपग्रेडेड एलिमेंट्स शामिल नहीं होंगे. 

हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की आधिकारिक इमेज सामने आई हैं जिनमें कई बातों की जानकारी मिलती है. रिपोर्ट के अनुसार, फ्लैगशिप मॉडल में टाइटेनियम फ्रेम होने की बात है, जबकि बेस और प्लस वेरिएंट वैकल्पिक एल्यूमीनियम आर्मर के साथ आ सकता है. विशेष रूप से, यह सैमसंग स्मार्टफोन में टाइटेनियम चेसिस को शामिल करने की पहली शुरुआत है. 

Galaxy S24 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

सैमसंग के इस अपकमिंग फोन में 6.8 इंच की QHD+ डिस्प्ले, 120HZ का रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिल सकता है, जिससे इस फोन की परफॉर्मेंस काफी फास्ट होगी. इसके अलावा  सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में चार रियर कैमरों की एक बहुमुखी श्रृंखला को शामिल करने की अफवाह है, जिसमें 200MP प्राइमरी शूटर, 12MP अल्ट्रावाइड लेंस, 10MP 3x जूम लेंस और 50MP 5x पेरिस्कोप लेंस शामिल हैं. अपने सभी स्टोरेज वेरिएंट में, स्मार्टफोन में 12GB रैम देने की उम्मीद है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें वाई-फाई 7 और अल्ट्रा वाइड बैंड (UWB) होने की उम्मीद है.
 
रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी एस24 और गैलेक्सी एस24 प्लस मॉडल कुछ विशेषताओं को छोड़ सकते हैं, जिसमें टाइटेनियम फ्रेम, UWB या 5x ऑप्टिकल जूम की अनुपस्थिति शामिल है. इन फोनों के एल्यूमीनियम फ्रेम को बनाए रखने की उम्मीद है, और संभावित रंग विकल्पों में ओनिल ब्लैक, मार्बल ग्रे, कोबाल्ट वायलेट और एम्बर येलो शामिल हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : 

अगर Phone हो जाए चोरी, तो कैसे Phone pay, गूगल पे और यूपीआई करें बंद? यहां जानिए प्रोसेस

Published at : 04 Dec 2023 02:54 PM (IST) Tags: iPhone Tech news Samsung Galaxy S24 Ultra हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi
Read Entire Article