हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलधर्मSaraswati Puja 2025: सरस्वती पूजन 2025 में कब 2 या 3 फरवरी, जानें सही डेट, समय और पूजन विधि
Saraswati Puja 2025: सरस्वती पूजन के दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था. इस दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. इस लेख के जरिए विस्तार से जानते हैं 2025 में कब है सरस्वती पूजा.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 24 Jan 2025 07:25 AM (IST)
सरस्वती पूजा 2025
Source : ABP Live
Saraswati Puja 2025: माघ माह के प्रमुख त्योहारों में से हैं बसंत पचंमी का पर्व जिसे हम सरस्वती पूजा के नाम से भी जानते हैं. इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था. मां सरस्वती का रुप बहुत निराला है. मां के हाथों में पुस्तक, वीणा, और माला है जो श्वेत कमल पर विराजमान हैं.
इस दिन मां सरस्वती की आराधना और पूजा-अर्चना की जाती है. मां सरस्वती ज्ञान के साथ-साथ संगीत, कला, विज्ञान और शिल्प कला की भी देवी हैं. इसीलिए इस दिन को श्री पंचमी, माघ पंचमी या सरस्वती पूजा या बसंत पंचमी के नाम से भी जानते हैं.
साल 2025 में सरस्वती पूजा की डेट को लेकर लोगों में बहुत संशय हैं. 2 या 3 फरवरी किस दिन कर सकते हैं सरस्वती पूजन जानें. बसंत पंचमी का पर्व माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है.
सरस्वती पूजा 2025 तिथि और शुभ मुहूर्त
- पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी की तिथि 02 फरवरी 2025 को सुबह 09.14 पर लग जाएगी.
- जो अगले दिन 03 फरवरी, 2025 06.52 मिनट पर समाप्त होगी.
- इसी कारण साल 2025 में बसंत पचंमी 02 फरवरी को मनाई जाएगी.
- सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 07.09 मिनट से लेकर 12.35 मिनट तक है.
- सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त 5 घंटे 26 मिनट का रहेगा.
सरस्वती पूजन 2025 विधि
- इस दिन मां सरस्वती की विधि -विधान से पूजा करें.
- मां की मूर्ति पीले साफ वस्त्र पर स्थापित करें.
- मां को पीले रंग का टीका लगाएं और मां को पीले फूल अर्पित करें.
- मां को पीला रंग अति प्रिय हैं.
- इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करें.
- मां सरस्वती को पीली हल्दी, पीली मिठाई, पीले फल अर्पित करें.
- इस दिन पढ़ाई और ज्ञान से जुड़ी चीजों की आराधना करें.
- इस दिन केसर वाले पीले चावल का भोग मां सरस्वती को जरुर लगाएं.
इन सभी कार्यों से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं, साथ ही सरस्वती पूजा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करना बहुत शुभ माना गया है.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Published at : 24 Jan 2025 07:25 AM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
क्या अलग होने वाले हैं बराक ओबामा और मिशेल? रिपोर्ट में दावा
IMD की चेतावनी, दिल्ली-एनसीआर में फिर ठंड ने दी दस्तक, तमिलनाडु और केरल में आंधी-बारिश का खतरा, इन राज्यों में भी अलर्ट जारी
बीजेपी और कांग्रेस पर भड़के भगवंत मान, कहा, 'जो सोने की चम्मच लेकर पैदा होते हैं...'
छूटा विराट कोहली का कैच, मायूस हुआ पूरा पाकिस्तान; बेहद रोमांचक है ये 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की दास्तां
शशांक देव सुधी, एडवोकेटवकील