Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

Sepsis: क्या होता है सेप्सिस, जिसमें काम करना बंद कर देते हैं आपके अंग

3 महीने पहले 8

सेप्सिस एक जानलेवा स्थिति है जिसमें शरीर की इम्युनिटी कमजोर हो जाती है. उदाहरण के तौर पर समझिए अगर आपको चोट लग गई है लेकिन आपकी इ्म्युनिटी इतनी कमजोर हो गई है कि वह जल्दी ठीक नहीं हो रही है.

By : एबीपी लाइव | Edited By: Swati Raj Laxmi | Updated at : 24 Sep 2024 06:53 PM (IST)

सेप्सिस एक तरह का ब्लड इंफेक्शन है जिसे सेप्टिसीमिया कहा जाता है. यह इंफेक्शन काफी ज्यादा खतरनाक होता है. यह इंफेक्शन से निपटने के लिए खून में घुलने वाले केमिकल पूरे शरीर में जलन और सूजन पैदा होता है इसे सेप्सिस होता है. इसके कारण शरीर में कई तरह के चेंजेज होते हैं. इसके कारण शरीर के कई अंगों को नुकसान होते हैं. जिसके कारण वह अंग धीरे-धीरे अंग काम करना पंसद कर देते हैं. लांसेट की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के सिएटल के वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर के मुताबिक 195 देशों के मेडिकल रिपोर्ट की जांच की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 10.9 करोड़ लोगों की मृत्यु के बारे में व्याख्या किया. रिसर्चर ने बताया कि इसमें से 1.1 करोड़ लोगों की मृत्यु सेप्सिस के कारण हुई. 

सेप्सिस के लक्षण

सेप्सिस के शुरुआती लक्षण का पता लगाना बेहद मुश्किल है. इसके अलावा कुछ संकेत होते हैं. सेप्सिस के लक्षणों को ऐसे पहचानें.

सेप्सिस के कारण

इम्युनिटी यानी किसी शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है. इसके कारण शरीर में बाहरी बीमारी अटैक नहीं करती है. सेप्सिस के दौरान अंडर-रिएक्शन या ओवर-रिएक्शन के कारण इसमें खराबी आ जाती है. सेप्सिस के कारण बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. लेकिन कई दूसरे इंफेक्शन के कारण होता है. यह शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है. हल्की चोट और खंरोच के कारण सेप्सिस के कारण भी हो सकता है. कई गंभीर बीमारियों निमोनिया, यूरिनरी टैक्ट इंफेक्शन, अंपेडिक्स और मैनिन्जॉइटिस  से पीड़ित हो जाते हैं. इसके कारण सेप्सिस का जोखिम बढ जाता है. कैथेटर, सर्जिकल चीरे, छालों और बैक्टीरिया के कारण सेप्सिस का कारण हो सकता है. 

सेप्सिस किसी भी संक्रमण के कारण हो सकता है. लेकिन कुछ प्रकार के संक्रमणों से सेप्सिस होने का जोखिम अधिक होता है. जिनमें शामिल हैं. निमोनिया, पेट में संक्रमण, गुर्दे में संक्रमण और रक्त विषाक्तता. सेप्सिस के लक्षणों में शामिल हैं. बुखार या हाइपोथर्मिया कंपन या ठंड लगना गर्म या चिपचिपा/पसीना वाली त्वचा भ्रम या बेचैनी हाइपरवेंटिलेशन (तेज़ सांस लेना) या सांस की तकलीफ अत्यधिक दर्द या बेचैनी दाने मूत्र संबंधी समस्याएं कम ऊर्जा तेज़ हृदय गति. सेप्सिस एक जानलेवा मेडिकल इमरजेंसी है जो आपके शरीर की किसी संक्रमण के प्रति अत्यधिक प्रतिक्रिया के कारण होती है. 

ये भी पढ़ें: Skin Cancer: किन लोगों को सबसे ज्यादा होता है स्किन कैंसर, जानें क्या होता है कारण

सेप्सिस मरीज की इम्युनिटी कमजोर हो जाती है

सेप्सिस आपके शरीर की किसी संक्रमण के प्रति अत्यधिक प्रतिक्रिया है. जब आपको कोई संक्रमण होता है, तो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली उससे लड़ने की कोशिश करती है. लेकिन कभी-कभी आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली संक्रमण से लड़ना बंद कर देती है और आपके सामान्य ऊतकों और अंगों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर देती है, जिससे आपके पूरे शरीर में व्यापक सूजन हो जाती है.आपके थक्के बनाने वाले सिस्टम में असामान्य चेन रिएक्शन के कारण आपकी रक्त वाहिकाओं में रक्त के थक्के बन सकते हैं. इससे आपके शरीर के विभिन्न अंगों में रक्त का प्रवाह कम हो जाता है और इससे महत्वपूर्ण क्षति या विफलता भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: WHO की चेतावनी का भी नहीं पड़ा कोई असर, लगातार 'सफेद जहर' खा रहे भारत के लोग

सेप्सिस तीन तरह के होते हैं

सेप्सिस, गंभीर सेप्सिस और सेप्टिक शॉक. अब, वे इस स्थिति को अधिक तरल पैमाने पर पहचानते हैं. यह पैमाना संक्रमण और बैक्टीरिया (आपके रक्तप्रवाह में बैक्टीरिया) से लेकर सेप्सिस और सेप्टिक शॉक तक होता है. जिससे कई अंगों में खराबी और यहाँ तक कि मृत्यु भी हो सकती है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: क्या वर्कलोड से भी जा सकती है आपकी जान? 26 साल की लड़की की मौत के बाद उठ रहे सवाल

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Published at : 24 Sep 2024 06:53 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live

 इधर बढ़ रही गर्मी, उधर देश के इन राज्यों में आ गई ठंड! जानें- कहां कैसा मौसम

इधर बढ़ रही गर्मी, उधर देश के इन राज्यों में आ गई ठंड! जानें- कहां कैसा मौसम?

Neha Kakkar संग तलाक की खबरों पर पति Rohanpreet Singh ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'बात उसी की होती है जिसमें बात होती है'

नेहा कक्कड़ संग तलाक की खबरों पर पति रोहनप्रीत सिंह ने तोड़ी चुप्पी

दमोह में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, सीएम मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान

दमोह में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, सीएम मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान

BCCI ने कर दिया टीम का एलान, ऋतुराज गायकवाड़ बने कप्तान; ईशान किशन को भी मिला मौका

BCCI ने कर दिया टीम का एलान, ऋतुराज गायकवाड़ बने कप्तान; ईशान किशन को भी मिला मौका

ABP Premium

 बदलापुर एनकाउंटर पर प्रियंका चतुर्वेदी ने उठाए सवाल | ABP News | Breaking जींद की जनता के मन में क्या है, Congress या BJP ? | ABP News | Breaking सुल्तानपुर टू बदलापुर..'गुंडों' पर सियासत भरपूर ! | ABP News | Breaking | UP CM | Akhileshक्या था Sachet-Parampara का First Viral Song? SaReGaMaPa के Contestants में इस बार क्या है अलग?

अनमोल कौंडिल्य

अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार

Read Entire Article