हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलधर्मShardiya Navratri 2024 Day 3: शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन आज, जानिए मां चंद्रघंटा की कथा, पूजा और मंत्र
Shardiya Navratri 2024 Day 3 Maa Chandraghanta Puja: शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन शनिवार, 4 अक्टूबर 2024 को है. आज के दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होगी. नवदुर्गा के 9 रूपों में ये तीसरी देवी हैं.
By : अंशुल पांडेय | Updated at : 05 Oct 2024 05:23 AM (IST)
शारदीय नवरात्रि 2024
Source : abplive
Shardiya Navratri 2024 Day 3 Maa Chandraghanta Puja: नवरात्रि के तीसरे दिन की अधिष्ठात्री देवी मां चंद्रघंटा हैं. माता चंद्रघंटा का स्वरूप बड़ा अद्भुत और विलक्षण है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इनकी सवारी सिंह है. इनके मस्तक पर घंटे के आकार का अर्द्ध चन्द्र है इसलिए इन्हें ’चंद्रघंटा’ के नाम से जाना जाता है. इस दिन साधना करने वाले का मन मणिपुर चक्र में स्थित होने के कारण उसे विलक्षण प्रतीति होती है. वातावरण सुगंधमय हो जाता है और विशेष ध्वनियां सुनाई पड़ती हैं
देवी चंद्रघंटा का मंत्र है (Maa Chandraghanta Mantra)
पिण्डजप्रवरारूढा चण्डकोपास्त्रकैर्युता।
प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता।।
मां चंद्रघंटा की कथा (Maa Chandraghanta Katha in Hindi)
माता का रंग स्वर्णमय है. वे कान्ति से ओत प्रोत हैं. इनके शरीर से निकलने वाली घंटा ध्वनि से भूत–प्रेत, शत्रु आदि ये सब भाग जाते हैं. वे अपने भक्तों को निडर और भयहीन बनाती है. सदा शत्रुओं का मर्दन करने वाली माता का स्वरूप फिर सौम्य और शांत है. शरणागत घण्टे की ध्वनि सुनते ही आश्वस्त हो जाता है कि माता उसपर कृपा अवश्य बरसाएंगी. इनकी सौम्यता और शांत चित्त का प्रभाव भक्तो पर भी पड़ता है, उसका शरीर भी प्रकाशमय हो जाता है.
माता की आराधना अति शुद्ध पवित्र और निर्मल मन से करनी चाहिए. सांसारिक क्लेशों से मुक्ति का उपाय है माता के शरण में जाना. इसी में हमारी भलाई है. देवी पुराण के अनुसार आज 3 कुमारी कन्याओं को भोजन खिलाया जाता है. आज नवरात्रि के तीसरे दिन स्त्रियां नीले रंग वस्त्र पहनती है.
ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2024 Day 2: शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन आज, जानिए मां ब्रह्मचारिणी की कथा, पूजा और मंत्र
नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.
Published at : 05 Oct 2024 05:23 AM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
पहले हमास, फिर हिज्बुल्लाह और अब ईरान...भड़क उठी जंग की ज्वाला! जानें, कौन-कौन इजरायल के टारगेट पर
पैपराजी से बचने वाले अजय देवगन ने दिए एयरपोर्ट पर जमकर पोज, कभी कहा था- 'मुझे ये पसंद नहीं है'
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
'अखिलेश यादव मेरा फोन नहीं उठा रहे', तेज प्रताप यादव ने जय श्री राम के नारे पर भी जताई आपत्ति
भारतीय कप्तान को आया गुस्सा, खुले मैदान में अंपायर से बहस का मामला
आनंद कुमार