(Source: Dainik Bhaskar)
हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलधर्मShardiya Navratri 2024 Day 4 Wishes: नवरात्रि के चौथा दिन आज, प्रियजनों को भेजें मां कूष्मांडा की पूजा की शुभकामनाएं
Navratri 2024 Maa Kushmanda Wishes: शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा होगी. आज मां दुर्गा की चौथी शक्ति मां कूष्मांडा से जुड़ी शुभकामनाएं यहां से भेजें.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 06 Oct 2024 05:11 AM (IST)
शारदीय नवरात्रि 2024 मां कूष्मांडा
Source : abplive
Shardiya Navratri 2024 Day 4 Wishes: 5 अक्टूबर 2024 को नवरात्रि का चौथा दिन है. इस दिन मां कूष्मांडा (Maa ksuhmanda) की पूजा होगी. माता को मालपुए का भोग बेहद प्रिय है. पौराणिक मान्यता है कि जब सृष्टि का अस्तित्व नहीं था तब माता ने ब्रह्मांड की रचना कर सृष्टि की आदिस्वरूपा और आदिशक्ति बन गई थीं.
यह केवल एक मात्र ऐसी माता है जो सूर्यमंडल के भीतर के लोक में निवास करती हैं. देवी कूष्मांडा की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए, इससे आरोग्य का वरदान मिलता है.शारदीय नवरात्रि 2024 के चौथे दिन की शुभकामनाएं यहां देखें.
सुरासंपूर्णकलशं, रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तपद्माभ्यां, कूष्मांडा शुभदास्तु मे।
नवरात्रि के चौथे दिन की शुभकामनाएं
या देवी सर्वभूतेषु माँ कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमों नम:।।
शुभ नवरात्रि 2024
शरणागत दीनार्त परित्राण परायणे सर्वस्यार्ति हरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते।
कूष्माण्डा जय जग सुखदानी। मुझ पर दया करो महारानी॥
पिङ्गला ज्वालामुखी निराली। शाकम्बरी माँ भोली भाली
सुबह सुबह लो माँ कूष्माण्डा का नाम,
दूर होंगे रोग, दोष, दुख और
पूरे होंगे बिगड़े काम
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर माँ कूष्माण्डा से विनती
आपकी हर मनोकामना हो पूरी
असाध्य रोगों से मुक्ति दिलाती मां
ग्रह के अशुभ प्रभाव से बचाती मां
आओ चढ़ाएं मां कूष्मांडा के चरणों में फूल
इनके आशीर्वाद से जीवन रहे अनुकूल
देवी माँ कूष्माण्डा हैं निर्भीक और सौम्यता का प्रतीक
माता की कृपा से जीवन में नहीं आते दुख-तकलीफ
दिवाली से पहले भी खरीद सकते हैं सपनों का घर और मनपसंद कार, नोट कर लें दिन के हिसाब से शुभ मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Published at : 06 Oct 2024 05:11 AM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'RG Kar रेप केस से कुछ नहीं सीखा', बंगाल में 9 साल की बच्ची की हत्या के मामले में सुवेंदु ने ममता सरकार को घेरा
गौरी खान से रेखा तक, मनीष मल्होत्रा के न्यू स्टोर लॉन्च इवेंट में पहुंचे ये स्टार्स
डूबने की कगार पर आई MTNL, एसबीआई ने सैकड़ों करोड़ रुपये के कर्ज को NPA घोषित किया
सूर्या के कैच ने नहीं, ऋषभ पंत ने जिताया था भारत को वर्ल्ड कप; रोहित शर्मा ने किया हैरतअंगेज खुलासा
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक