हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलधर्मShardiya Navratri 2024 Day 8: शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन आज, मां महागौरी की पूजा का लाभ, महत्व और मंत्र
Shardiya Navratri 2024 Day 8 Maa Mahagauri Puja: शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 को है. आज के दिन मां महागौरी की पूजा होती है. नवदुर्गा के 9 रूपों में ये आठवीं देवी हैं.
By : अंशुल पांडेय | Updated at : 10 Oct 2024 05:23 AM (IST)
शारदीय नवरात्रि 2024
Source : abplive
Shardiya Navratri 2024 Day 8 Maa Mahagauri Puja: आठवें दिन की अधिष्ठात्री देवी हैं मां महागौरी. इनका नाम महागौरी इनके ’गौर’ (गोरा) वर्ण के कारण है. नारद के कहने पर इन्होंने भगवान महादेव से विवाह करने का संकल्प लिया था. इसके लिए इन्होंने कठोर तपस्या की.
कैसा है मां महागौरी का स्वरूप (Maa Mahagauri Swaroop)
इस कठोर तपस्या के फलस्वरूप इनका रंग काला हो गया. जब भगवान महादेव तपस्या से प्रसन्न होकर वर देने आए तब गंगाजल से धोकर पार्वती जी के शरीर की कालिमा समाप्त की. तुलसीदास जी ने अपनी रचना में पार्वती की तपस्या का उल्लेख किया है. इनके गोरा रंग की तुलना शंख और चन्द्रमा से की जाती है.
किशोरी अवस्था में माता वेश्वेत वस्त्र धारण करती थी. इनकी चार भुजाएं हैं. दाहिनी तरफ ऊपर वाला हाथ अभय मुद्रा में और नीचे वाला हाथ त्रिशूल पकड़े हुए है. ऊपरवाले बाएं हाथ मे डमरू और नीचे वाला अभय मुद्रा में है. इनका वाहन वृषभ है.
महागौरी पूजा मंत्र (Maa Mahagauri puja mantra)
श्वेते वृषे समरूढा श्वेताम्बराधरा शुचिः।।
महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा।।
महागौरी की पूजा के लाभ (Maa Mahagauri Puja Benefits)
महागौरी उपासना श्रेष्ठ फलदायिनी है. इनकी उपासना से सारे ताप और कलुषता समाप्त हो जाते हैं. यहां तक कि जन्म जन्मांतर से संचित पाप समाप्त होते हैं. इसके साथ ही आने वाले पापों के पहले से नष्ट हो जाने की संभावना बनती है. अक्षय पुण्यों का उदय होता है. मन से की गई पूजा का देवी की तरफ़ से अपार फल देनेवाला होता है. इनकी शरणागति हमारे लिए सत्त का द्वार खोलता है.
देवी पुराण के अनुसार आज के दिन 8 कन्याओं का भोज करवाना चाहिए. स्त्रियां आज की दिन बैंगनी रंग के वस्त्र पहनती हैं. कई लोग आज ही के दिन हवन और कन्या पूजन (Kanya Puja) कराते हैं.
ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2024 Day 7: शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन आज, मां कालरात्रि की पूजा का महत्व और मंत्र
नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.
Published at : 10 Oct 2024 05:23 AM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
न होती 1962 की जंग तो शादीशुदा होते रतन टाटा, जानें दिग्गज कारोबारी की जिंदगी के कमसुने किस्से
हरियाणा और J&K के नतीजे बदलेंगे राज्यसभा का नंबर गेम! जानें 'NDA' या 'INDIA' कौन होगा मजबूत
हरियाणा में कैसे जीती BJP? राहुल गांधी की लोकप्रियता पर उदित राज का बड़ा बयान
'मर्दों के दबदबे वाली इंडस्ट्री में टिकना डरावना है...', बॉलीवुड में 25 साल पूरे होने पर बोलीं करीना कपूर
राजशेखर त्रिपाठीवरिष्ठ पत्रकार