हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थSitaram Yechury Death: चेस्ट में इंफेक्शन के चलते सीताराम येचुरी की हुई मौत, जानें ऐसा होना कितना खतरनाक
सीपीआई(एम) नेता सीताराम येचुरी का निधन हो गया है. वह काफी वक्त से बीमार चल रहे थे. माकपा ने एक बयान में कहा था कि नेता को गंभीर चेस्ट इंफेक्शन हुआ है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Swati Raj Laxmi | Updated at : 12 Sep 2024 04:32 PM (IST)
सीताराम येचुरी का निधन
Source : @SitaramYechury
सीपीआई(एम) नेता सीताराम येचुरी का निधन हो गया है. वह काफी टाइम से बीमार चल रहे थे. 10 सितंबर को माकपा ने एक बयान में कहा था कि 72 साल के नेता का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आईसीयू में एडमिट है. क्योंकि उनके छाती में गंभीर इंफेक्शन हो गया है. येचुरी को निमोनिया और चेस्ट में इंफेक्शन के कारण इलाज के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था.
सीताराम येचुरी को गंभीर चेस्ट इंफेक्शन हुआ था. हम इस आर्टिकल में इस पर विस्तार से बात करेंगे. आइए जानें इसके शुरुआती लक्षण और संकेत.
लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन क्या है?
लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (आरटीआई) तब होता है जब फेफड़ों में इंफेक्शन होता है, विशेष रूप से निचले वायुमार्ग में. यह संक्रमण आमतौर पर वायरस के कारण होता है, लेकिन यह बैक्टीरिया या अन्य कम आम जीवों के कारण भी हो सकता है. जैसे फ्लू , फ्लू (इन्फ्लूएंजा) एक आम वायरल संक्रमण है जो सर्दियों के महीनों में सबसे ज़्यादा होता है.
ये भी पढ़ें: बोतल या फिर गिलास, कैसे पानी पीना सेहत के लिए होता है बेस्ट
चेस्ट में इंफेक्शन के लक्षण और शुरुआती संकेत
लगातार खांसी आना.
पीला या हरा कफ (गाढ़ा बलगम) आना, या खून की खांसी आना.
सांस फूलना या तेज़ और उथली सांस लेना.
सांस लेने में घरघराहट.
तेज़ तापमान (बुखार)
तेज़ दिल की धड़कन.
सांस लेते समय सीने में दर्द या जकड़न.
भ्रमित और विचलित महसूस करना.
ये भी पढ़ें: चाय के साथ क्या नहीं खानी चाहिए नमकीन? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन को होने से कैसे रोक सकते हैं
साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. इसका साफ अर्थ है कि अपने आसपास कीटाणुओं को फैलने से रोकें.
पब्लिक प्लेस में मास्क जरूर पहनें.
खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को ढकें.
अपने हाथों को अक्सर साफ, बहते पानी और साबुन से धोएं. इससे इंफेक्शन होने का खतरा कम होना. अगर आप सावधानी नहीं रखेंगे तो यह बीमारी दूसरे को भी फैल सकती है.
अपनी आंखें, नाक और मुंह को न छुएं, साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. बार-बार उसी हाथ से मुंह न छुए. उससे भी गंदगी फैल सकती है.
अगर किसी व्यक्ति को सांस से जुड़ी इंफेक्शन है तो उसे दूसरों से थोड़ा डिस्टेंस मेंटेन करना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: एक साथ कई दांत निकालने से भी आ सकता है हार्ट अटैक? रूट कैनाल से पहले इन बातों का रखें खयाल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 12 Sep 2024 04:11 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
कोलकाता कांड: 'SC की कार्रवाई भी तो होती है लाइव टेलीकास्ट', बैठक की शर्तों पर हड़ताली डॉक्टर्स ने और क्या कहा?
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
रंगा-बिल्ला और चीनी समेत 9 बदमाशों को सजा, मथुरा के सर्राफा हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाया फैसला
सलमान खान को पसंद नहीं है ईद और राखी का त्योहार, जानें वजह
दिलीप ट्रॉफी में ईशान किशन का ताबड़तोड़ शतक, लेकिन क्या टीम इंडिया में होगी वापसी?
राजेश कुमार