हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटSri Lanka Cricket: श्रीलंका क्रिकेट में हुआ बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को सौंपी गई 'हेड कोच' की जिम्मेदारी
Sri Lanka New Head Coach: श्रीलंका क्रिकेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला. बोर्ड की तरफ से एलान करते हुए बताया गया कि नेशनल टीम को नया हेड कोच मिल गया है.
By : मोहम्मद अलफैज | Updated at : 07 Oct 2024 01:42 PM (IST)
श्रीलंका क्रिकेट टीम के नए हेड कोच
Sri Lanka New Head Coach For National Team: श्रीलंका ने हाल ही में घरेलू सरजमीं पर खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ किया था. इससे पहले टीम ने घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी थी. सीरीज का पहला वनडे टाई पर खत्म हुआ था. टीम के इसी शानदार प्रदर्शन के बीच बोर्ड ने सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) को नया हेड कोच बनाने का एलान किया.
बता दें कि जयसूर्या को अचानक से टीम के होड की जम्मेदारी नहीं सौंपी गई है, बल्कि वह टीम के अंतरिम हेड के कोच के रूप में पहले से ही काम कर रहे थे. अब उन्हें नेशनल टीम का पर्मानेंट हेड कोच बना दिया गया है. जयसूर्या को 01 अक्टूबर, 2024 से 31 मार्च, 2026 तक जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बोर्ड की तरफ से जयसूर्या को कोच बनाने की जानकारी साझा करते हुए लिखा गया, "श्रीलंका क्रिकेट सनथ जयसूर्या को नेशनल टीम का हेड कोच नियुक्त करने का एलान करना चाहता है."
आगे लिखा गया, "श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल के दौरों में टीम के अच्छे परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया, जहां जयसूर्या 'अंतरिम मुख्य कोच' के रूप में प्रभारी थे."
Sri Lanka Cricket wishes to announce the appointment of Sanath Jayasuriya as the head coach of the national team.
The Executive Committee of Sri Lanka Cricket made this decision taking into consideration the team’s good performances in the recent tours against India, England,… pic.twitter.com/IkvAIJgqio
ताबड़तोड़ बल्लेबाज थे जयसूर्या
गौरतलब है कि जयसूर्या अपने दौरे के ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में से एक थे. उन्हें धुंआधार बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता था. उन्होंने श्रीलंका के लिए 1989 से 2011 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने 110 टेस्ट, 445 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट में उन्होंने 40.07 की औसत से 6973 रन बनाए. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 36.75 की औसत से 13430 रन स्कोर किए. बाकी टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 23.29 की औसत और 129.15 के स्ट्राइक रेट से 629 रन बनाए.
इसके अलावा बॉलिंग में भी उन्होंने काफी धमाल मचाया. टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए जयसूर्या ने 98, वनडे में 323 और टी20 इंटरनेशनल में 19 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें...
Hardik Pandya: पांड्या ने जड़ा चौका और फिर हाथ से छूटा बैट, सामने आया पूरा वीडियो
Published at : 07 Oct 2024 01:37 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
DGCA की एयरलाइंस को चेतावनी, बोइंग 737 का रडार जाम होने से टेंशन में आया रेगुलेटर
जम्मू कश्मीर में असली किंग मेकर होंगे ये 5 मनोनीत सदस्य! जानें LG के प्रस्ताव पर क्यों मचा है बवाल?
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
यूपी उपचुनाव की तारीखों के ऐलान की संभावना के बीच सपा और BJP की अहम बैठक, हुई ये चर्चा
इस्लाम के मुताबिक 'हराम' और 'हलाल' क्या है, जानें
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्टForeign Expert