हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थStress Hormones: शरीर में मौजूद इस हार्मोन की वजह से कम होता है तनाव, ऐसे कर सकते हैं कंट्रोल
जब शरीर में कॉर्टिसोल हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है तो इससे कई तरह की समस्याएं होने लगती है. मूड स्विंग, याददाश्त कमजोर हो जाती है, मोटापा, गुस्सा, सिरदर्द, ब्लड प्रेशर बढ़ने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.
By : कोमल पांडे | Updated at : 13 Sep 2024 05:22 PM (IST)
स्ट्रेस हार्मोन को कैसे कम करें
Stress Hormone Control Tips : दिनभर की भागमभाग और काम के बीच चिंता बढ़ना लाजिमी है. छोटी-छोटी बातों पर मन में चिंता बन जाती है. कभी फ्यूचर की टेंशन तो कभी काम का प्रेशर स्ट्रेस का कारण बन जाता है. थोड़ी चिंता तो नॉर्मल बात है लेकिन अगर यह ज्यादा बढ़ने लगे तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि ज्यादा चिंता या तनाव लेने से कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. इससे ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, एंग्जाइटी या घबराहट हो सकती है.
तनाव मानसिक ही नहीं, शारीरिक बीमार भी बना सकता है. इससे छुटकारा पाने के लिए बहुत जरूरी है स्ट्रेस हार्मोन कॉर्टिसोल (Cortisol Hormone) को कंट्रोल करना. एड्रेनल ग्रंथि से एक्टिव होने वाला स्ट्रेस हार्मोन ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है, लेकिन जब यह ज्यादा सक्रिय हो जाता है तो इसका सेहत पर बुरा असर पड़ने लगता है. ऐसे में यहां जानिए तनाव कम करने के लिए कॉर्टिसोल हार्मोन को कैसे कंट्रोल कर सकते हैं...
यह भी पढ़ें: लंबे समय तक कुर्सी पर बैठकर करते हैं काम तो हो जाएं सावधान, इन अंगों को नुकसान पहुंचा रहा है Sedentary Job
1. हर दिन करें एक्सरसाइज
अगर किसी का कॉर्टिसोल हार्मोन बढ़ गया है तो उसे कंट्रोल या कम करने के लिए रोजाना एक्सरसाइज और योग करना चाहिए. इससे सेहत बेहतर बनती है और तनाव कम होता है. हालांकि, हाई इंटेंसिटी वर्कआउट नहीं करना चाहिए.
2. डाइट बैलेंस रखें
कॉर्टिसोल हार्मोन को कंट्रोल करने के लिए डाइट को बेहतर बनाने पर फोकस करना चाहिए. इसके लिए प्रोटीन, विटामिन सी, हेल्दी फैट और प्रोबायोटिक्स से भरपूर चीजें खानी चाहिए. लहसुन, ग्रीन टी और ब्लैक टी लेने से भी कॉर्टिसोल कंट्रोल होता है.
3. रात में चाय-कॉफी न पिएं
4. नींद पूरी करें
नींद प्रभावित होने पर भी कॉर्टिसोल का लेवल प्रभावित होता है. इसलिए कॉर्टिसोल का लेवल कम करने के लिए अच्छी और गहरी नींद लेनी चाहिए. इसके लिए बिस्तर पर जाने के बाद गैजेट्स से दूरी बनाकर सही रुटीन फॉलो करना चाहिए.
5. अपनी हॉबीज पर करें फोकस
अगर स्ट्रेस बढ़ रहा है तो कॉर्टिसोल हार्मोन को कम करने के लिए अपनी शौक की चीजों में खुद को इनवॉल्व करें. इससे दिमाग शांत रहता है और तनाव दूर होता है. तनाव कम करने के लिए मनपसंद की जगह घूमने जाएं, पसंद के काम करें.
6. फ्रेंड्स के साथ टाइम बिताएं
जब भी हम अपने करीबियों के पास होते हैं तो खुशी महसूस होती है. इससे तनाव बढ़ाने वाले कॉर्टिसोल हार्मोन का लेवल कम होता है. अंदर से खुश होने पर तनाव या चिंता दूर होती है. ऐसे में दोस्तों के साथ समय बिताना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें..
यह भी पढ़ें :कोरोना वायरस से बचाएगी चीन की नैनो-वैक्सीन, इन वैरिएंट्स से होगी सेफ्टी, जानें कितनी कारगर
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 13 Sep 2024 05:22 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
आरोपी संजय रॉय ने नहीं दी नार्को टेस्ट के लिए सहमति, कोर्ट ने खारिज की CBI की मांग
संजौली मस्जिद विवाद पर सर्वदलीय बैठक में बन पाई सहमति? CM सुक्खू ने दिया ये बड़ा अपडेट
परिणीति चोपड़ा ने किए लालबागचा राजा के दर्शन, रेड सूट में दिखीं खूबसूरत
नहीं देखी होगी 'राजमुकुट' जैसी ट्रॉफी, चैंपियन टीम के सिर सजेगा ये ताज
आनंद कुमार