Telangana Elections 2023 News: कांग्रेस ने घोषणापत्र में महिलाओं पर ज्यादा फोकस किया है. इसके अलावा गरीबों और किसानों के लिए भी कई वादे किए गए हैं. महिलाओं को बस में फ्री सफर कराने का भी वादा किया है.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 17 Nov 2023 02:11 PM (IST)
कांग्रेस ( Image Source : ABP Live )
Telangana Election 2023 Date: तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार (17 नवंबर) को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. कांग्रेस के अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खरगे की मौजूदगी में यह मैनिफेस्टो जारी किया गया. कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में देने के अलावा फ्री बिजली, लड़की शादी में सोना और कैश देने जैसे वादे किए हैं. इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना को अलग राज्य बनाने में कांग्रेस और सोनिया गांधी की भूमिका का भी जिक्र किया.
खरगे ने कहा, “तेलंगाना बनाने के बाद कुर्सी पर कौन बैठा, जिसका कोई रोल नहीं था. कितने लोगों ने गोलियां खाई, कितने लोग मरे. इसका फायदा जनता को नहीं हुआ. राज्य बनने का फायदा आम लोगों की जगह माइनिंग में लूट करने वालों, एग्रीकल्चर में लूट करने वालों को मिला. क्या इसलिए तेलंगाना को अलग राज्य बनाया गया था.”