Election News: इस झड़प के बाद BRS कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र रेड्डी की अगुवाई में धरना दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने किसी तरह भीड़ को हटाया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 15 Nov 2023 02:36 PM (IST)
पिछले दिनों भी हुई थी कांग्रेस और बीआरएस समर्थकों की झड़प ( Image Source : ABP Live )
Telangana Election 2023 Date: तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार (15 नवंबर) को कोंडांगल विधानसभा क्षेत्र के कोस्गी मंडल में उस समय तनाव पैदा हो गया, जब चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कथित तौर पर बीआरएस नेताओं की कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
बताया गया है कि बीआरएस के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार के लिए कारों में सवार होकर गोस्गी जा रहे थे. तभी कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उन पर हमला कर दिया. आरोप है कि बाइक सवार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीआरएस नेताओं के कारों पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ.
बीआरएस कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर किया हंगामा
इस घटना की जानकारी मिलते ही बीआरएस उम्मीदवार पटनम नरेंद्र रेड्डी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे. नरेंद्र रेड्डी के नेतृत्व में बीआरएस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर सर्कल पर धरना दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन के दौरान बीआरएस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के खिलाफ नारेबाजी भी की. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करते हुए प्रदर्शनकारियों को शांत किया. पुलिस का कहना है कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
11 नवंबर को भी हुई थी दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
इससे पहले दोनों पार्टियों के समर्थक 11 नवंबर को भी एक-दूसरे के सामने आ गए थे. तब नगरकुर्नूल जिले के अचमपेट निर्वाचन क्षेत्र में 11 नवंबर की रात को बीआरएस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच बड़ी झड़प हुई थी. इसमें कई लोग घायल हो गए थे. झड़प की शुरुआत तब हुई जब बीआरएस उम्मीदवार गुव्वुला बलराजू की कार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोका. कांग्रेस वर्कर्स का कहना था कि बीआरएस नेता कार में नकदी ले जा रहे थे, इसलिए वह वाहन की जांच करना चाहते थे. इसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई.
ये भी पढ़ें
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.