Election News: तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है. यहां 119 सीटें हैं. पिछले चुनाव में बीआरएस को बहुमत मिला था. इस बार कांग्रेस उसे कड़ी चुनौती देती दिख रही है.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 15 Nov 2023 10:15 AM (IST)
कांग्रेस ( Image Source : ABP Live )
Telangana Election 2023 Date: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. यहां के मुस्लिम सामाजिक कार्यकर्ताओं के संगठन तहरीक मुस्लिम शब्बान ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. इस घोषणा से कांग्रेस के पाले में कुछ मुस्लिम वोट आ सकते हैं, जो इस राज्य में निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
तहरीक मुस्लिम शब्बन के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक मलिक ने कहा कि “नई कांग्रेस आरएसएस और भाजपा से प्रतिस्पर्धा की नीति पर है और वह संविधान की सुरक्षा की गारंटी देती है. चुनाव अधिसूचना की घोषणा से दो महीने पहले हमने सभी राजनीतिक दलों को 13 सूत्री मांगों का एक चार्टर सौंपा था. कांग्रेस ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और तहरीक मुस्लिम शब्बन और कांग्रेस नेताओं के बीच एक बैठक हुई. कांग्रेस ने एक मुस्लिम घोषणापत्र जारी किया और कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने और पर्याप्त बजट आवंटित करने का वादा किया. फिरकापरस्त ताकतों के खिलाफ कांग्रेस का समर्थन करना उचित है. इसलिए हम अपना समर्थन कांग्रेस को देते हैं.”
क्या थीं संगठन की मांगें
इस संगठन की मांगों में मुअज्जिन और इमामों को शीघ्र सम्मान राशि जारी करना, नौकरियों और शिक्षा में मुसलमानों के लिए आठ प्रतिशत आरक्षण, क्यूक्यूएसयूडीए का पुनरुद्धार, डबल बेडरूम के आवंटन में भेदभाव को समाप्त करना शामिल था. इसके अलावा इन्होंने न्यायपालिका, विश्वविद्यालयों, राजस्व और स्वास्थ्य क्षेत्र में मुसलमानों की नियुक्तियों पर विशेष ध्यान देने की भी मांग की थी.
क्यों कांग्रेस के लिए फायदेमंद है समर्थन
दरअसल, तेलंगाना में मुस्लिम वोटर की संख्या अच्छी खासी है. तेलंगाना में 'M' फैक्टर काम करता है. एम का मतलब मुस्लिम वोटर है. राज्य में 13 प्रतिशत मुस्लिम वोटर हैं. तेलंगाना में 45 सीटों पर मुस्लिम निर्णायक भूमिका निभाते हैं. यही वजह है कि हर दल मुस्लिम वोटर को लुभाने में लगा है. अब जब इस मुस्लिम संगठन ने खुद से कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है तो इसका फायदा उसे मिल सकता है.
ये भी पढ़ें