Telangana Elections 2023: कांग्रेस ने तेलंगाना में अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान अभी नहीं किया है. रेस में कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी, उत्तम रेड्डी और मधु यक्षी गौड़ का नाम सबसे आगे है.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 15 Nov 2023 01:14 PM (IST)
कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ( Image Source : ABP Live )
Telangana Election 2023 Date: आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होता जा रहा है. इस बार कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के बीच कड़ी टक्कर है. कांग्रेस सत्ता में आने का दावा कर रही है. हालांकि पार्टी ने यहां अभी सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है. सीएम पद की रेस के कई दावेदार हैं, लेकिन इस रेस में अब एक और नया नाम जुड़ गया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सदस्य कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने कथित तौर पर दावा किया कि अगर पार्टी आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में विजयी हुई तो सोनिया गांधी उन्हें मुख्यमंत्री नियुक्त करेंगी. नलगोंडा से सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने अपने लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली के दौरान ये बातें कहीं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी के इस भाषण का वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांग्रेस नेता को आत्मविश्वास से मुख्यमंत्री पद के लिए अपना दावा पेश करते हुए दिखाया गया है. इस पांच सेकंड के वीडियो में रेड्डी तेलुगु में यह कहते हुए दिख रहे हैं कि "अगर पार्टी सत्ता में आती है तो सोनिया गांधी मुझे सीएम पद देने जा रही हैं. अभी राज्य में मुझसे वरिष्ठ कोई नहीं है." बता दें कि कांग्रेस में टॉप के निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में सोनिया गांधी का काफी प्रभाव रहता है.
कांग्रेस ने नहीं किया है सीएम फेस का ऐलान
कांग्रेस ने आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान अभी नहीं किया है. कांग्रेस के पास ऐसे कई संभावित लोग हैं जो पार्टी के सत्ता में आने पर इस पद के लिए दावा कर सकते हैं. इनमें राज्य कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी, तेलंगाना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उत्तम रेड्डी और कांग्रेस नेता मधु यक्षी गौड़ का नाम सबसे आगे है. ये पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं. वहीं कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी 2019 से भुवनगिरी संसदीय क्षेत्र के संसद सदस्य और 2022 से तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्टार प्रचारक रहे हैं.
ये भी पढ़ें
विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीबी पर आई रिपोर्ट में भारत के बारे में क्या कहा गया है?