Tunnel Accident Rescue: सुरंग दुर्घटना के बाद पिछले 13 दिनों से अंदर फंसे 41 मजदूरों को दिमागी तौर पर फिट रखने के लिए मनोवैज्ञानिक चिकित्सकों की टीम लगातार काम कर रही है.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 24 Nov 2023 10:17 AM (IST)
सुरंग हादसा स्थल (फाइल फोटो) ( Image Source : PTI )
Tunnel Accident Rescue In Final Stage: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों को निकालने के अभियान का आज शुक्रवार (24 नवंबर) को 13वां दिन है. ऑपरेशन आखिरी चरण में है. इतने दिनों से सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों के दिमाग पर भारी स्ट्रेस है. ऐसे में बचाव अभियान के आखिरी चरण में मनोवैज्ञानिक चिकित्सकों के सुझाव पर इन मजदूरों तक लूडो और ताश के पत्ते (Playing Cards) भेजे गए हैं. इन सभी मजदूरों को निकालने के लिए एनडीआरएफ ने पहले से ही रिहर्सल कर लिया है.