हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीUAE की कंपनी देगी ChatGPT को टक्कर, पेश किया ‘नंदा LLM AI’, जानें क्या होगा खास?
Nanda LLM AI: LLM यानी लार्ज लैंग्वेज मॉडल का सबसे बड़ा उदाहरण चैटजीपीटी (ChatGPT) है. ये ऐप के रूप में लोगों को पास उपलब्ध है. लेकिन नंदा किस रूप में आएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अविनाश झा | Updated at : 12 Sep 2024 06:50 AM (IST)
UAE की कंपनी देगी ChatGPT को टक्कर
अबू धाबी बेस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी कंपनी G42 ने भारत में हिंदी में लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) को पेश किया है. इस G42 को टेक की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का सपोर्ट मिला है. कंपनी ने अपने हिंदी LLM मॉडल को नंदा (Nanda) नाम दिया है. दावा है कि कंपनी ने इस नए एआई मॉडल को हिंदी, अंग्रेजी और हिंग्लिश जैसी भाषाओं में जवाब देने के लिए बनाया है. इस जेनरेटिव मॉडल को MBZUAI और सेरेब्रस सिस्टम के साथ मिलकर तैयार किया गया है. इससे पहले कंपनी ने पिछले साल Jais AI मॉडल को पेश किया था. ये मॉडल अरबी और अंग्रेजी भाषाओं को अच्छे से जानता है.
कंपनी ने अभी ये नहीं बताया है कि उसके LLM का यूज कहां होगा. LLM यानी लार्ज लैंग्वेज मॉडल का सबसे बड़ा उदाहरण चैटजीपीटी (ChatGPT) है. ये ऐप के रूप में लोगों को पास उपलब्ध है. लेकिन नंदा किस रूप में आएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है.
एक्स पर शेयर की गई जानकारी
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में G42 इंडिया के CEO मनु कुमार जैन ने ‘नंदा' के बारे में जानकारी दी. इस LLM मॉडल को मुंबई में यूएई-भारत बिजनेस फोरम के दौरान अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में पेश किया गया. इस मॉडल का नाम भारत की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी नंदा देवी (Nanda devi) के नाम पर रखा गया है. मनु कुमार जैन ने बताया कि इस मॉडल को अंग्रेजी और हिंग्लिश समेत 2.13 ट्रिलियन टोकन पर ट्रेंड किया गया है. यह एक बाई-लिंगुअल मॉडल है, जो हिंग्लिश में भी एक्सपर्ट है.
भारत से जुड़ी सभी जरूरतों को कर सकता है पूरा
मनु जैन ने कहा कि नंदा, भारत से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा कर सकता है. ये भारत में ज्यादातर लोगों की मदद करेगा और इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान रहेगा.
ये भी पढ़ें-
लॉन्च होते ही सस्ता हुआ iPhone 16, 25000 रुपये कम में खरीदने का मिल रहा मौका!
Published at : 12 Sep 2024 06:50 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
जुलाना का दंगल तैयार! विनेश फोगाट के सामने किसका दावा-कितना मजबूत, समझें पूरा समीकरण
दिल्ली में अभी नहीं खत्म हुआ बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं
रणबीर कपूर ने मां नीतू कपूर के साथ किया गणपति विसर्जन, फैंस बोले- आलिया-राहा कहां हैं?
आपके घर में जरूर होनी चाहिए ये इमरजेंसी मेडिसिन, कभी भी आ सकती हैं काम
अली मोहम्मद माजसुप्रीम कोर्ट के वकील