हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थViral Disease: हमारे इर्द गिर्द मंडरा रहे हैं ढेर सारे वायरस, बना रहे हैं बीमार, जाने भारत में फैली 5 संक्रामक बीमारियों के बारे में
संक्रामक बीमारियां काफी खतरनाक हो सकती हैं. भारत में हर साल इसके कई मरीज सामने आते हैं. एक-दूसरे में आसानी से फैलने की वजह से संक्रामक बीमारियां ज्यादा गंभीर हो सकती हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 28 Aug 2024 07:28 AM (IST)
Viral Disease : इन दिनों दुनिया में मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ रहा है. भारत में भी स्वास्थ्य एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. देश के लिए पहले से ही तमाम तरह की संक्रामक बीमारियां चुनौती बनी हुई हैं. इनसे होने वाली मौतों की संख्या में भी इजाफआ हो रहा है. संक्रामक रोग (Infectious Diseases) एक से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचते हैं, जिनकी वजह से ज्यादा गंभीर होते हैं. इनसे बचने के लिए सावधानियां और अवेयरनेस सबसे ज्यादा जरूरी है. ऐसे में यहां जानिए भारत में फैली 5 तरह की संक्रामक बीमारियों के बारें में...
1. मंकीपॉक्स (Monkeypox)
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में मंकीपॉक्स के केस मिलने से भारत में भी इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. यह भारत के लिए चिंता का विषय भी है. हालांकि, अभी तक इसके केस यहां नहीं मिले हैं लेकिन इसे लेकर हर किसी को सावधान रहना चाहिए.
2. कोविड-19
तीन साल पहले कोरोना वायरस का कहर हर किसी ने देखा है. जब पूरा भारत लॉकडाउन में कैद हो गया था. आज भी कोविड -19 वायरस का खतरा पूरी तरह टला नहीं है. SARS-CoV-2 वायरस इसका कारण बनता है, जो संक्रामक होता है और सांस संबंधी समस्या बन सकता है. इसमें बुखार, खांसी, थकावट, गले में खराश, सिरदर्द, दर्द, दस्त और आंखों में समस्या हो सकती है.इसकी वजह से बोलने-चलने में दिक्कत और सीने में समस्या हो सकती है.
3. जापानी इंसेफेलाइटिस
जापानी इंसेफेलाइटिस भी एक संक्रामक बीमारी है जो मच्छरों से हो सकता है. इस बीमारी में गंभीर सिरदर्द, तेज बुखार, बेहोशी, कंपकंपी, और कंफ्यूजन जैसी समस्याएं हो सकती है. इस बीमारी से बचने के लिए सावधानियां रखनी पड़ती है. साल 2022 में असम में इसका प्रकोप देखने को मिला था. हर साल मानसून में इस बीमारी का प्रभाव दिखता है.
4. डेंगू
डेंगू मच्छरों से होने वाली एक संक्रामक बीमारी है जो आमतौर पर मानसून में देखने को मिलती है. डेंगू का बुखार काफी खतरनाक होता है, जो फ्लू से मिलता-जुलता है. इसमें तेज बुखार, सिरदर्द, रैशेज, मांसपेशियों में दर्द और जोड़ों में परेशानी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
5. स्वाइन फ्लू
स्वाइन फ्लू H1N1 वायरस की वजह से है. स्वाइन फ्लू से निमोनिया का खतरा काफी ज्यादा रहता है, जो गंभीर और जानलेवा हो सकता है. इसमें तेज बुखार, गले में खराश, सूखी खांसी, सिरदर्द, कमजोरी, थकान, ठंडे हाथ और पैर, दस्त-उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. बच्चों में इस वायरस के लक्षण करीब 10 दिनों बार दिखते हैं. वयस्कों में 7 दिनों बाद भी इसके लक्षण नजर नहीं आते हैं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 28 Aug 2024 07:28 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
CM ममता के इस्तीफे की मांग, बंगाल में आज फिर बवाल, BJP ने बुलाया 12 घंटे का बंद
रूसी हमले से त्रस्त यूक्रेन के सामने नया संकट, सीमा पर इस देश ने 1 लाख सैनिक तैनात कर दिए, जेलेंस्की की टेंशन बढ़ी
मां जया और बहन श्वेता संग एयरपोर्ट पर दिखे अभिषेक बच्चन, फैंस ने पूछा- ऐश्वर्या राय कहां हैं?
चंपाई सोरेन के BJP में जाने पर हेमंत सोरेन की पहली प्रतिक्रिया, 'लुटिया डूब चुकी है'
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार