Indian Team: विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए अब तक कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं, लेकिन फिर भी कई लोग कहते हैं कि वो निजी रिकॉर्ड्स के लिए खेलते हैं.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 08 Dec 2023 09:28 AM (IST)
विराट कोहली ( Image Source : PTI )
Brian Lara On Virat Kohli: विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं. भारतीय स्टार के बल्ले से अब तक 80 शतक निकल चुके हैं. हाल ही में गुज़रे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कोहली ने तीन शतक जड़े थे. लेकिन टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाए गए शतक के बाद एक तबका ये कहता हुआ दिखा था कि कोहली अपने लिए खेले और शतक के लिए वो धीरे हो गए थे. अब वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने सबको जवाब दे दिया है.
दिग्गज लारा ने उन सभी को साफ शब्दों में जवाब दे दिया, जो कहते हैं कि कोहली निजी रिकॉर्ड्स के लिए खेलते हैं. वेस्टइंडीज़ के दिग्गज ने कहा कि जो उनके लिए ऐसा बोलते हैं, वो उनसे जलते हैं. ब्रायन लारा ने आनंदबाजार पत्रिका से बात करते हुए इस सवाल का जवाब दिया कि क्या कोहली अपने निजी रिकॉर्ड्स के लिए खेलते हैं? दिग्गज ने कहा, “जो ऐसा कह रहे हैं वो उनसे जलते हैं. उन्होंने जितने रन बनाए हैं, उससे जलते हैं. मैंने भी अपने करियर में इसका सामना किया है.”
वर्ल्ड कप में कोहली के ने मचाया था धमाल
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे. उन्होंने टूर्नामेंट के 11 मैचों की 11 पारियों में 95.62 की औसत से 765 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले थे. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उन्होंने टीम के लिए शतकीय पारी खेली थी, जो वनडे में उनका 50वां शतक था.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में करेंगे वापसी
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेली, जिसमें विराट कोहली सहित तमाम सीनियर प्लेयर्स ने रेस्ट किया. अब टीम इंडिया 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेलेगी, जिसमें भी विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं. टी20 के बाद वनडे की टीम में भी कोहली नहीं है. वे 26 दिसंबर से खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के ज़रिए वापसी करते हुए वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहला मुकाबला खेलेंगे.
ये भी पढ़ें...
World Cup 2023 के 5 पिचों को ICC ने दिया एवरेज रेटिंग, फाइनल समेत ये मुकाबले शामिल