हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलधर्मVishwakarma Puja 2024: इस योग में विश्वकर्मा जी की पूजा करने से मिलेगा हजार गुना लाभ
Vishwakarma Puja 2024 : विश्वकर्मा जंयती पूरे देश में धूम-धाम से मनाई जाती है. वास्तुकला और शिल्पकला के देवता कहे जाने वाले भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा के लिए सही तारीख और शुभ मूहुर्त क्या है?
By : एस्ट्रोलॉजर डॉक्टर अनीष व्यास | Updated at : 14 Sep 2024 01:15 PM (IST)
विश्वकर्मा पूजा 2024
Source : abplive
Vishwakarma Puja 2024: विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर को पूरे विधि-विधान के साथ मनाई जाएगी. इस दिन सृष्टि का निर्माण कार्य करने वाले भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई जाती है और उनकी पूजा की जाती है. सभी मजदूर और मशीन पर काम करने वाले कुशल कामगार अपनी मशीनों की और साथ ही भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं. ज्योतिषाचार्य डॉ अनीष व्यास ने बताया कि ब्रह्मांड के पहले इंजीनियर कहे जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर को मनाई जाएगी.
विश्वकर्मा पूजा शुभ मुहूर्त
इस बार की विश्वकर्मा पूजा रवि योग में है. 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के दिन रवि योग सुबह 6:07 मिनट से प्रारंभ है, जो दोपहर 1:53 मिनट तक है. इस दिन हर कारखाने, फैक्ट्री और दुकानों में उनकी धूमधाम से पूजा की जाती है. इस दिन औजार से जुड़ा काम करने वाले कुशल मजदूर और कामगार औजार का प्रयोग नहीं करते बल्कि उनकी पूजा करके उन्हें एक दिन के आराम देते हैं. इस दिन फैक्ट्रियों में सभी मशीनों और कलपुर्जों की पूजा की जाती है. तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोग विश्वकर्मा जी को अपना भगवान मानते हैं और उनकी पूजा करते हैं.
विश्वकर्मा जी ने क्या क्या निर्माण किया है?
ज्योतिषाचार्य डॉ अनीष व्यास ने बताया कि शास्त्रों में भगवान विश्वकर्मा को वास्तुकार और शिल्पकार बताया गया है. साथ ही भगवान विश्वकर्मा ने ही इंद्रपुरी, द्वारिका, हस्तिनापुर, स्वर्गलोक, लंका और जगन्नाथ पुरी का निर्माण किया था. शास्त्रों के अनुसार उन्होंने ही भगवान शिव का त्रिशूल और विष्णु भगवान का सुदर्शन चक्र तैयार किया था. इस वजह से ही विश्वकर्मा जयंती पर शस्त्रों की पूजा अर्चना की जाती है.
विश्वकर्मा पूजा तिथि
ज्योतिषाचार्य डॉ अनीष व्यास ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों के बीच में इस बार कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. हर साल भाद्रपद मास में सूर्य जब सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करते हैं तो विश्वकर्मा पूजा मनाई जाती है. लेकिन इस बार लोगों के मन में 16 सितंबर को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है. इस बार सूर्य 16 सितंबर की शाम को 7:29 मिनट पर कन्या राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इसलिए विश्वकर्मा जयंती अगले दिन यानी कि 17 सितंबर को मनाई जाएगी.
बिहार, बंगाल और झारखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश में विश्वकर्मा पूजा विधि विधान से की जाती है. इस दिन कुशल कामगार जैसे कारपेंटर, बिजली के उपकरणों को सही करने वाले या फिर अन्य तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोग भी भगवान विश्वकर्मा को भोग प्रसाद चढ़ाते हैं और उनकी पूजा करते हैं.
यह भी पढ़ें -Shanivar Vrat: शनिवार व्रत किस देवता के लिए रखा जाता है, बड़े काम आएगा यह व्रत, जानें विधि, लाभ और नियम
Published at : 14 Sep 2024 12:24 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
J&K: बारामूला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी! PM मोदी के UT दौरे से पहले 3 आतंकी ढेर
आलीशान घर...महंगी गाड़ियां, स्टार्स से भी ज्यादा लग्जरी लाइफ जीता है ये यूट्यूबर
दिल्ली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, बजरंग बली से सभी की भलाई के मांगा आशीर्वाद
अब बदल गया Toll Tax देने का पूरा तरीका! 20 किलोमीटर तक नहीं देना होगा 1 भी रुपया
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य