हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलधर्मVishwakarma Puja 2024: विश्वकर्मा पूजा के दिन भूलकर भी न करें ये काम, रुक जाएगी कारोबार में तरक्की
Vishwakarma Puja 2024: विश्वकर्मा जयंती पर औजारों की पूजा की जाती है. भगवान विश्वकर्मा की पूजा से व्यापार (Business) में तरक्की होती है. इसलिए इस दिन ऐसा कोई काम न करें, जिससे कारोबार में हानि हो.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 16 Sep 2024 08:00 AM (IST)
विश्वकर्मा पूजा 2024
Source : abplive
Vishwakarma Puja 2024: भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता कहा जाता है. साथ ही ये सृष्टि के पहले शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर भी कहे जाते हैं. धार्मिक कथाओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा (Lord Vishwakarma) ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र हैं.
विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti 2024) या विश्वकर्मा पूजा के लिए कल-कारखानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा का महत्व है. इस दिन लोग व्यापार में तरक्की व उन्नति के लिए अपने औजारों और मशीनों की भी पूजा करते हैं.
विश्वकर्मा पूजा कब है (Vishwakarma Puja 2024 Date)
हर साल विश्वकर्मा पूजा का पर्व 17 सितंबर को मनाया जाता है. वहीं पंचांग के मुताबिक सूर्य जिस दिन कन्या राशि (Kanya Rashi) में प्रवेश करते हैं, उस दिन विश्वकर्मा जयंती होती है. इस साल सूर्य देव 16 सितंबर शाम 07:50 पर कन्या राशि में गोचर (Surya Gochar 2024) करेंगे. ऐसे में उदायतिथि के अनुसार 17 सितंबर 2024 को ही विश्वकर्मा जयंती मनाई जाएगी.
विश्वकर्मा जयंती पूजा मुहूर्त (Vishwakarma Puja Time)
इस दिन पूजा के लिए सुबह 06:07 से दोपहर 01:53 तक का समय शुभ रहेगा. इस मुहूर्त में आप भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर सकते हैं. शुभ मुहूर्त में किए पूजा से व्यापार में खूब तरक्की आएगी. लेकिन विश्वकर्मा पूजा के दिन गलती से भी ऐसा कोई काम न करें, जिससे कारोबार या व्यापार में हानि उठानी पड़े.
विश्वकर्मा पूजा के दिन क्या नहीं करें (Vishwakarma Puja ke din kya Nahi Karen)
- आप अपने कल-कारखानों में जिन औजारों का इस्तेमाल करते हैं, उसकी पूजा विश्वकर्मा जयंती पर जरूर करें और इस दिन उनका प्रयोग न करें.
- विश्वकर्मा पूजा के दिन अपने औजार, मशीन या जिन चीजों से आप काम करते हैं उन्हें किसी दूसरे व्यक्ति को इस्तेमाल के लिए न दें.
- भगवान विश्वकर्मा की पूजा के समय प्रतिमा के साथ अपने औजारों को रखना भूलें.
- इस बात का खास ध्यान रखें कि औजारों या मशीनों की पूजा से पहले उनकी अच्छी तरह से साफ-सफाई कर लें.
- यदि आपके पास वाहन है तो विश्वकर्मा के दिन अपने वाहन की पूजा करना न भूलें.
- विश्वकर्मा के पूजा के दिन ब्राह्मणों और गरीबों में दान-दक्षिणा करना न भूलें.
- विश्वकर्मा जयंती के दिन तामसिक भोजन या मांस-मदिरा के सेवन से दूर रहें.
- अगर आप शिल्पकार हैं तो विश्वकर्मा पूजा के दिन किसी नए यंत्र का निर्माण करने से बचें.
ये भी पढ़ें: Surya Gochar 2024: कन्या राशि में 18 साल बाद बनेगी सूर्य, शुक्र और केतु की युति, इन राशियों को मिलेगा लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Published at : 16 Sep 2024 08:00 AM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
PM नरेंद्र मोदी ने ईद मिलाद-उन-नबी पर्व पर ट्वीट कर क्या लिखा? पढ़िए
'रवनीत सिंह बिट्टू ने ऐसा बोला है तो जरूर...', राहुल गांधी पर विवादित बयान को लेकर बोले BJP सांसद बिधूड़ी
'ओम पुरी जैसी स्किन है', चेहरे पर निशान की वजह से ट्रोल हुईं हिट एक्ट्रेस की बेटी
जम्मू कश्मीर में कन्हैया कुमार का बड़ा वादा, बताया कांग्रेस की सरकार आएगी तो क्या बदलेगा?
आनंद कुमार