वीवो ने अपने 2 नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिये हैं. इनमें आपको 5000 एमएएच से ज्यादा की बैटरी और शानदार कैमरा सेटअप मिलता है. जानिए क्या है कीमत और स्पेक्स.
Vivo X100 सीरीज हुई लॉन्च ( Image Source : Twitter/@mike_momento )
Vivo X100 Series Launched: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने Vivo X100 सीरीज लॉन्च कर दी है. हालांकि फिलहाल ये सीरीज सिर्फ चीन में लॉन्च की गई है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने 2 फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 pro को लॉन्च किया है. दोनों स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट और एंड्रॉइड 14 बेस्ड origin OS 4 का सपोर्ट मिलता है. जानिए कितनी है इनकी कीमत?
प्राइस की बात करें तो Vivo X100 की कीमत चीन में 3,999 युआन से लेकर 5,099 युआन तक (50 हजार रुपये से लेकर 58 हजार रुपये तक) जाती है. वहीं प्रो वैरिएंट की कीमत 4,999 युआन से लेकर 5,999 युआन तक (56,500 रुपये से लेकर 58 हजार रुपये तक) जाती है. दोनों ही फोन में Zeiss ब्रांडिंग वाला कैमरा सेटअप दिया गया है.
स्पेसिफिकेशन
स्पेक्स की बात करें तो Vivo X100 और Vivo X100 Pro में 6.78 इंच की डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है. दोनों फोन लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट पर काम करते हैं. फोटोग्राफी के लिहाज से Vivo X100 में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64MP का टेलीफोटो लेंस है जबकि प्रो वेरिएंट में 50MP के तीन कैमरा मिलते हैं. फोटोग्राफी के लिहाज से ये सीरीज कमाल की है.
बैटरी की बात करें तो Vivo X100 में 5000 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है जबकि Vivo X100 Pro में 5400 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट के वायरलेस चार्जिंग के साथ मिलती है. कंपनी की माने तो बेस मॉडल महज 11 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है.
अगले महीने लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन
अगले महीने दिसंबर में आईक्यू भारत में IQOO 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. ये भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप, स्नैपड्रैगन 8th जेन 3 का सपोर्ट मिलेगा. IQOO 12 में आपके फ्लैट डिस्प्ले और थिन बेजेल्स देखने को मिलेंगे. फोन में 6.78 इंच की पंच होल हो OLED डिस्प्ले 1.5k रेजोल्यूशन के साथ मिलेगी जो 144hz के रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स के पिक ब्राइटनेस के साथ आएगी. स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
ये वाला iPhone मिल रहा है 30,000 रुपये में, सीमित समय के लिए है ऑफर, यहां पढ़ें डिटेल्स
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.