हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीVodafone यूजर्स को बड़ा झटका! कंपनी ने घटा दी इन दो प्लान्स की वैलिडिटी, जेब पर इतना पड़ेगा असर
Vodafone ने अपने दो प्लान्स की वैलिडिटी कम कर दी है. 479 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन से घटाकर 48 दिन कर दी गई है, जबकि 666 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 77 दिन से घटाकर 64 दिन कर दी गई है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अविनाश झा | Updated at : 20 Sep 2024 07:33 AM (IST)
वोडाफोन ने घटा दी इन दो प्लान्स की वैलिडिटी
Vodafone ने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने अपने दो बड़े प्लान्स की वैलिडिटी कम कर दी है. कंपनी ने जिन प्लान्स की वैलिडिटी कम की है उनमें 666 और 479 रुपए वाले प्लान्स शामिल हैं. बता दें कि वोडाफोन की तरफ से जुलाई 2024 में प्लान्स की वैलिडिटी को कम कर दिया गया था. कंपनी ने अब दोबारा ऐसा ही फैसला लिया है. प्लान्स की वैलिडिटी कम करने से यूजर्स को बड़ा झटका लग सकता है.
Vodafone Idea के 479 प्लान में यूजर्स को 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. लेकिन अब यूजर्स को केवल 48 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. जबकि यूजर्स को अभी भी 1GB डेटा रोजाना तो मिलने ही वाला है. इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/Day भी मिलेंगे. FUP डेटा बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी.
666 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी
वोडाफोन की तरफ से 666 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी भी कम कर दी गई है. इस प्लान की वैलिडिटी को कम कर के 64 दिनों का कर दिया गया है. पहले ये प्लान 77 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था. हालांकि, खास बात ये है कि यूजर्स को बेनिफिट्स उसी तरह मिलेंगे. इसमें यूजर्स को 1.5GB तक डेटा दिया जाएगा. यूजर्स इसके साथ डेटा रोलआउट भी कर सकेंगे. साथ ही यूजर एक्सपीरियंस भी अच्छा होगा.
यूजर्स की बढ़ेगी परेशानी
रिचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी कम करने से यूजर्स की जेब पर असर पड़ेगा. पहले ये ये ऐसे प्लान्स थे जो यूजर्स सबसे ज्यादा पसंद करते थे. हालांकि, कंपनी इससे कंपनी के ओवर ऑल कस्टमर बेस पर प्रभाव पड़ सकता है. आगे कंपनी यूजर्स को लुभाने के लिए खास प्लान्स लेकर आ सकती है. अब देखना होगा कि यूजर्स इन प्लान्स पर कितना निर्भर रहते हैं.
ये भी पढ़ें-
Published at : 20 Sep 2024 07:33 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
iPhone 16 सीरीज की सेल शुरू होते ही मची लूट, Apple स्टोर के बाहर दौड़ती दिखी भीड़
ऑन-ड्यूटी रूम, हर हॉस्पिटल में महिला पुलिसकर्मी, ममता सरकार ने स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए जारी किए निर्देश
अमिताभ बच्चन की फिल्मों की रीमेक बना-बनाकर सुपरस्टार बना था ये एक्टर, आज है सबसे महंगा हीरो
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में लॉ ऑफिसर के पदों पर भर्ती, इस डेट से पहले कर लें अप्लाई
शशि शेखर