हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटWatch: केएल राहुल हुए टॉपलेस, तो उथप्पा ने बाल्टी से..., ट्रॉफी जीतने का जश्न हो तो ऐसा
Ranji Trophy Winners: रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक टीम को ट्रॉफी जीते 10 साल हो चुके हैं. उसके बाद कर्नाटक की टीम कभी फाइनल में भी प्रवेश नहीं कर पाई है.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 09 Oct 2024 07:21 PM (IST)
रणजी ट्रॉफी जीतने का जश्न
Source : Social Media
Karnataka Ranji Trophy Wins: रणजी ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत 11 अक्टूबर से हो रही है, जिसके सबसे पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई और बड़ौदा आमने-सामने होंगे. मगर यहां चर्चा का केंद्र कर्नाटक टीम है, जिसे रणजी चैंपियन बने 10 साल पूरे हो चुके हैं. 10 साल पहले कर्नाटक ने खिताबी भिड़ंत में तमिलनाडु को पारी और 217 रनों के विशाल अंतर से हराकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीती थी. वहीं उससे पिछले सीजन कर्नाटक ने फाइनल में महाराष्ट्र को 7 विकेट से रौंद कर खिताब जीता था.
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कर्नाटक द्वारा 2013-2014 सीजन में रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनने के बाद का है. उस मैच में महाराष्ट्र ने पहले खेलते हुए 305 रन बनाए थे, वहीं दूसरी ओर कर्नाटक ने पहली पारी में 515 रन बनाकर 210 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. महाराष्ट्र दूसरी पारी में 366 के स्कोर पर सिमट गई और विनय कुमार की कप्तानी में कर्नाटक ने दूसरी पारी में 7 विकेट शेष रहते लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था.
— Harish Itagi (@HarishSItagi) October 8, 2024केएल राहुल का मेगा सेलिब्रेशन
2013-2014 रणजी सीजन के फाइनल में केएल राहुल को पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 131 रन और 29 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था. वायरल हो रहा वीडियो मैच के बाद का है, जहां ड्रेसिंग रूम में केएल राहुल ने टॉपलेस होकर रणजी ट्रॉफी हाथ में ली हुई है और दूसरे हाथ में उनकी मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी है. राहुल खुशनुमा अंदाज में तस्वीर खिंचवा रहे थे, लेकिन तभी रॉबिन उथप्पा आए और पानी से भरी बाल्टी केएल राहुल के ऊपर उल्टी कर दी.
राहुल पानी से भीग गए थे, वहीं कर्नाटक की जीत के जश्न में मनीष पांडे ने शैम्पेन खोल कर अपनी टीम की जीत का जश्न मनाया. यह गौर करने वाली बात है कि 2014-2015 सीजन के बार कर्नाटक फाइनल तक की राह भी तय नहीं कर सका है.
यह भी पढ़ें:
Published at : 09 Oct 2024 07:21 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ICC के इस प्लान से पाकिस्तान को लगेगा 440 वोल्ट का झटका! छिनेगी Champions Trophy की मेजबानी?
हरियाणा में बेहद टाइट थी फाइट! 1 फीसदी वोट से बीजेपी ने कर दिया खेल; जानें कैसे कांग्रेस को दी पटखनी
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
DSP जियाउल हक मामले में आया कोर्ट का फैसला, पूरी जिंदगी जेल में रहेंगे सभी दोषी
सोनम कपूर को सिंगापुर में पढ़ाई के साथ करनी पड़ी थी वेट्रेस की जॉब
राजशेखर त्रिपाठीवरिष्ठ पत्रकार