हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटWatch: हार्दिक पांड्या ने 'एटीट्यूड' के साथ 'नो लुक शॉट' लगाकर लूटी महफिल, वीडियो बना देगा दीवाना
Hardik Pandya: सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या के 'नो लुक शॉट' का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक 'एटीट्यूड' के साथ शॉट खेलते हैं.
By : मोहम्मद अलफैज | Updated at : 07 Oct 2024 10:02 AM (IST)
Hardik Pandya No Look Shot With Attitude: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया के लिए गजब की पारी खेली. हार्दिक की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की. उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. विनिंग सिक्स लगाने से पहले हार्दिक ने 'एटीट्यूड' के साथ ऐसा 'नो लुक शॉट' खेला कि मानिए सबको अपना दीवाना बना लिया.
ग्वालियर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया ने 12वें ओवर में जीत हासिल की. इसी ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक ने बेहद ही शानदार नो लुक शॉट खेला. हार्दिक ने बांग्लादेशी पेसर तस्कीन अहमद को ऊपर यह शॉट खेला. वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंद अच्छी उच्छाल के साथ हार्दिक के पास पहुंचती है, जिसे वह सिर्फ दिशा दिखाकर थर्डमैन की दिशा में चौका बटोर लेते हैं. शॉट लगाने के बाद हार्दिक ना तो गेंद को पीछे देखते और ना ही रन भागते हैं. हार्दिक का शॉट और एटीट्यूड वाकई देखने लायक था.
My best player hit kind of shots in IranAttack #IndvsBan first T20i
Best shot by #HardikPandya t20 pic.twitter.com/aApBuv0eVZ
तस्कीन अहमद की जमकर की कुटाई
बांग्लादेश की तरफ से पारी का 12वां ओवर लेकर आए तस्कीन अहमद की हार्दिक पांड्या ने जमकर कुटाई कर दी. तस्कीन ने ओवर की पहली गेंद हार्दिक को यॉर्कर फेंकी. यॉर्कर पर हार्दिक का संतुलन बिगड़ा और उन्होंने भागकर सिंगल ले लिया. फिर अगली गेंद का सामना नितीश रेड्डी ने किया. रेड्डी ने भी सिंगल लिया और हार्दिक फिर से स्ट्राइक पर आ गए. फिर तीसरी गेंद पर हार्दिक ने नो लुक शॉट खेलते हुए चौका लगाया.
इसके बाद चौथी गेंद पर हार्दिक ने जोर से बल्ला घुमाते हुए चौका लगा दिया. उन्होंने तेजी से बल्ला घुमाया कि बल्ला ही हाथ से छूट गया. फिर पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर हार्दिक ने जीत भारत की झोली में डाल दी. हार्दिक ने 16 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39* रनों की पारी खेली. इस दौरान स्ट्राइक रेट 243.75 रनों का रहा.
ये भी पढ़ें...
Published at : 07 Oct 2024 09:29 AM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
15 लाख की भीड़, सड़कों पर जनसैलाब, आखिर चेन्नई में एयर शो के बाद ऐसा क्या हुआ कि मच गई भगदड़?
पाकिस्तान से सीधा पहुंचोगे जन्नत, जाकिर नाइक ने किससे कहा? वायरल हुआ वीडियो
कौन सा केक सबसे सेफ, घर पर कैसे बना सकते हैं केक
शहजादा धामी ने राजन शाही के साथ हुई कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी
व्यालोक पाठक