Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

Weather Update Today: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार! दिल्ली में 10 डिग्री तक पहुंचेगा पारा, यहां पढ़ें- पूरे देश का मौसम अपडेट

1 वर्ष पहले 18

IMD Weather Update: मौसम विभाग ने आज यानी रविवार (19 नवंबर) को नॉर्थईस्ट राज्यों असम, मिजोरम, नागालैंड और मणिपुर में भारी बारिश की संभावना जताई है. 

By: एबीपी लाइव | Updated at : 19 Nov 2023 07:02 AM (IST)

 कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार! दिल्ली में 10 डिग्री तक पहुंचेगा पारा, यहां पढ़ें- पूरे देश का मौसम अपडेट

देशभर का मौसम अपडेट ( Image Source : PTI )

Weather Update Today: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में इस वक्त मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कई राज्यों में सुबह और रात में ठंड का एहसास ज्यादा हो रहा है, हालांकि दिन में इतनी सर्दी महसूस नहीं हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने नॉर्थईस्ट राज्यों असम, मिजोरम, नागालैंड और मणिपुर में भारी बारिश की संभावना जताई है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी रविवार (19 नवंबर) को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना है. इसके साथ ही 23 नवंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे पहले 18 नवंबर को अधिकतम तापमान 28 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया. 

इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम 

यूपी के मौसम की बात करें तो इस हफ्ते न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. उत्तराखंड में अगले एक हफ्ते तक न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रह सकता है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं. जम्मू में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने का अनुमान है. साथ ही लेह में -5 डिग्री तक तापमान नीचे गिर जाएगा. 

मौसम विभाग ने आज नॉर्थईस्ट राज्यों असम, मिजोरम, नागालैंड और मणिपुर में भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि चक्रवाती तूफान 'मिधिली' के चलते पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, पूर्वी मेदिनीपुर और कोलकाता जैसे तटीय जिलों में 24 घंटे की अवधि में 20 से 110 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है. इस मौसम के दौरान दूसरी बार गहरे दबाव का क्षेत्र बना है. पिछला चक्रवात हामून भी बांग्लादेश तट की ओर बढ़ गया था।

यह भी पढ़ें:-

Published at : 19 Nov 2023 07:02 AM (IST) Tags: IMD Weather Update Today हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.

Read Entire Article