Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

Weather Update: केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश के आसार, उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दिया अपडेट

1 वर्ष पहले 20

India Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए लोगों से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने को कहा है.

By: एबीपी लाइव | Updated at : 21 Nov 2023 03:59 PM (IST)

 केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश के आसार, उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दिया अपडेट

केरल और तमिलनाडु में हो सकती है भारी बारिश (फाइल फोटो) ( Image Source : PTI )

India Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार (21 नवंबर) को बताया कि केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है. ये संभावना अगले दो दिनों तक बनी रहेगी. इसके बाद वर्षा में कमी आएगी.

आईएमडी की साइंटिस्ट डॉ सोमा सेन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''पश्चिमी विक्षोभ काफी कम है. ये पूर्व की ओर बढ़ रहा है. फ्रेश पश्चिमी विक्षोभ गुरुवार (23 नवंबर) तक आएगा. क्लाउडिंग उत्तर भारत में शुक्रवार (24 नवंबर) और शनिवार (25 नवंबर) को आने की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे में केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश आने की संभावना है.''

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर भारत में, न्यूनतम तापमान में कोई खास गिरावट आने की उम्मीद नहीं है. 

#WATCH | Dr. Soma Sen, IMD scientist, says, "...Currently, we have a very weak western disturbance... This is gradually moving eastward... There is a fresh western disturbance likely to come around November 23... We shall expect some clouding over Northwest India around November… pic.twitter.com/721NereIox

— ANI (@ANI) November 21, 2023

कहां-कहां बारिश हो सकती है?
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी लहर के कारण चार जिनों तक दक्षिण प्रायद्वीपीय में भारी वर्षा होने की संभावना है. दक्षिण प्रायद्वीपीय  में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और तटीय आंध्र प्रदेश सहित कई राज्य आते हैं. 

क्या आग्रह किया?
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा,  ''केरल और माहे में 21 से 23 नवंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है. आमजन से आग्रह है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें और जल भराव, कच्चे रास्तों व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.''

मौसम अपडेट! #केरल और #माहे में 21 से 23 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आमजन से आग्रह है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें तथा जल भराव, कच्चे रास्तों व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।

सावधान रहें, सुरक्षित रहें! pic.twitter.com/sRZb0e3vta

— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 21, 2023

आईएमडी ने इसको लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है.  बता दें कि ऑरेंज’ अलर्ट में मौसम के अत्यधिक खराब होने की आशंका को लेकर चेतावनी दी जाती है. 

ये भी पढ़ें- Delhi Weather Update: दिल्ली वाले जैकेट वाली ठंड के लिए हो जाएं तैयार, कल से गिर सकता है पारा, जानें IMD अपडेट

Published at : 21 Nov 2023 03:59 PM (IST) Tags: Kerala Tamil Nadu IMD हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
Read Entire Article