हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीऐस्ट्रोWeekly Horoscope: आज से शुरु हुआ नया सप्ताह मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा, पढ़ें वीकली राशिफल
Weekly Horoscope: नए सप्ताह की शुरुआत आज से हो रही है. आज 23 सितंबर से शुरु हुआ नया वीक मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि वालों के क्या खास लेकर आएगा, पढ़ें वीकली राशिफल.
By : तविशी चोपड़ा कालरा | Updated at : 23 Sep 2024 09:21 AM (IST)
साप्ताहिक_राशिफल
मेष राशि वालों के लिए आज से शुरु हुआ नया वीर शानदार रहेगा. आज आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे. इस वीक आपके काम की तारीफ होगी.. करियर के साथ बिजनेस के लिए भी यह वीक आपके लिए बढ़िया रहेगा. काम के सिलसिले में इस वीक आप ट्रैवल कर सकते हैं. परिवार में एकता बनी रहेगी. लव पार्टनर के साथ गुड टाइम स्पेंड करेंगे.
वृषभ राशि वाले इस वीक अपने काम में सावधानी बरतें. एक छोटी सी गलती आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है. जॉब करते हैं तो अपने काम को दूसरों के भरोसे ना छोड़े. एकाएक इस वीक आप पर बड़े खर्चें आ सकते हैं. प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई विवाद चल रहा है तो और गहरा हो सकता है. अपने मन और क्रोध दोनों पर काबू पाते हुए चीजों को एक-एक कर सुलझाना उचित रहेगा.
मिथुन राशि वालों के लिए यह वीक सफलता लेकर आएगा. इस वीक आपको दोस्तों का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा. आप पार्टनरशिप में कोई बिजनेस करते हैं तो आपको विशेष लाभ की प्राप्ति संभव है. बिजनेस के विस्तार की प्लैनिंग साकार होती हुई नजर आएंगी. लव रिलेशन में अनुकूलता बनी रहेगी और आप अपने लव पार्टनर के साथ अधिक से अधिक सुखद पल बिता सकेंगे.
कर्क राशि वालों के लिए यह वीक मिलाजुला रहेगा. इस वीक आपके कुछ महत्वपूर्ण कार्यों में अड़चने आ सकती हैं. गलत संगत से दूरी बनाकर रखें. हेल्थ से किसी प्रकार का खिलवाड़ ना करें. काम के सिलसिले में इस वीक आप ट्रैवल कर सकते हैं. बिजनेस करते हैं तो इस वीक कुछ बातों पर विशेष ध्यान दें. किसी के प्रति इस वीक आप आकृर्षित हो सकते हैं.
सिंह राशि वालों के लिए नया सप्ताह लकी रहेगा. आपको हर कदम पर सफलता और सम्मान की प्राप्ति होगी. ऑफिस में आपके काम का डंका बजेगा. दोस्तों के सपोर्ट से आपकी ज्यादातर प्लैनिंग सफल होगी और आपके यश में वृद्धि होगी.आपको घर और बाहर दोनों जगह अपने शुभचिंतकों का सहयोग और समर्थन मिलता हुआ नजर आएगा.
कन्या राशि वालों के लिए नया वीक अच्छा रहेगा. लेकिन इस सप्ताह आपको जल्दबाजी से बचना होगा. किसी भी नियम या कानून को ना तोड़े. ऑफिस में विरोधियों से सर्तक रहें. आपके काम में लोग बाधा डाल सकते हैं.आप किसी के बहकावे में न आएं और न ही किसी कार्य के लिए झूठ का सहारा ले अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान के साथ अपमानित होना पड़ सकता है.
Published at : 23 Sep 2024 08:45 AM (IST)
PM मोदी के मेगा शो से पहले ये खालिस्तानी रच रहा था बड़ी साजिश तभी आई पुलिस, जानिए क्या हुआ
यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक, बारिश होगी या नहीं, मौसम विभाग ने बता दिया
'आमिर खान का बेटा न होता तो फिल्म नहीं मिलती', करियर को लेकर जुनैद ने कहा ये सब
बस 2 दिन का इंतजार, फिर हो जाएगा मालूम, कब खत्म होगा GST का एक स्लैब!
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार